Get App

Nalco, Vedanta और Hindalco के शेयरों को लगे पंख, चीन के एक फैसले से 9% तक उछले

Nalco Share Price: चीन एल्यूमीनियम के साथ-साथ एल्युमीना के मामले में दुनिया का सबसे बड़ा प्रोड्यूसर है। चीनी सरकार के नए फैसले से वैश्विक बाजारों में चीन की तरफ से एल्युमीनियम की सप्लाई में कमी आ सकती है। ऐसा हुआ तो कीमतें बढ़ सकती हैं।

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 18, 2024 पर 4:26 PM
Nalco, Vedanta और Hindalco के शेयरों को लगे पंख, चीन के एक फैसले से 9% तक उछले
चीन की सरकार ने एल्यूमीनियम और कॉपर से बने चुनिंदा प्रोडक्ट्स के एक्सपोर्ट पर टैक्स रिबेट खत्म करने का फैसला किया है।

Nalco Stock Price: शेयर बाजारों में 18 नवंबर को मेटल शेयरों में अच्छी बढ़त है। सबसे ज्यादा 9 प्रतिशत तेजी नेशनल एल्यूमीनियम कंपनी यानि नाल्को के शेयरों में देखने को मिली। मेटल शेयरों आए उछाल की अहम वजह है चीन का एक फैसला। दरअसल चीन ने पिछले सप्ताह चुनिंदा कमोडिटीज और दूसरे प्रोडक्ट्स के एक्सपोर्ट के लिए टैक्स रिबेट में कटौती करने या उसे कैंसिल करने का फैसला किया है। यह फैसला 1 दिसंबर से लागू हो जाएगा।

फैसले के तहत चीन की सरकार ने एल्यूमीनियम और कॉपर से बने चुनिंदा प्रोडक्ट्स के एक्सपोर्ट पर टैक्स रिबेट खत्म करने का फैसला किया है। इस ऐलान के बाद लंदन मेटल एक्सचेंज में एल्यूमीनियम की कीमतों में उछाल देखने को मिला। चीन एल्यूमीनियम के साथ-साथ एल्युमीना के मामले में दुनिया का सबसे बड़ा प्रोड्यूसर है। यह बड़ी मात्रा में एल्यूमीनियम का सेमी-फर्निश्ड प्रोडक्ट के रूप में एक्सपोर्ट करता है।

चीन से एक्सपोर्ट में किसी भी कमी से इन प्रोडक्ट्स की वैश्विक आपूर्ति कम हो सकती है और कीमतें बढ़ सकती हैं। वैश्विक स्तर पर एल्यूमीनियम और एल्यूमीनियम प्रोडक्ट्स की सप्लाई में किसी भी तरह की कमी से नाल्को, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और वेदांता लिमिटेड जैसे भारतीय प्रोड्यूसर्स को फायदा हो सकता है।

कितना उछले तीनों कंपनियों के शेयर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें