Natco Pharma Stock Price: 13 फरवरी को नैटको फार्मा के शेयरों में लगभग 20 प्रतिशत की गिरावट आई। दिन में शेयर ने BSE पर लोअर सर्किट लिमिट 973.35 रुपये को टच किया, हालांकि कारोबार खत्म होने पर यह 973.40 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर लगभग 38 प्रतिशत घटने से शेयर में भारी बिकवाली रही। तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 132.4 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 212.7 करोड़ रुपये था।
कंसोलिडेटेड बेसिस पर कंपनी का ऑपरेशंस से रेवेन्यू एक साल पहले के मुकाबले 37.4 प्रतिशत की गिरावट के साथ 474.8 करोड़ रुपये रहा। दिसंबर 2023 तिमाही में रेवेन्यू 758.6 करोड़ रुपये था। खर्च घटकर 487.4 करोड़ रुपये के रह गए, जो एक साल पहले 539.3 करोड़ रुपये के थे।
एक सप्ताह में 26 प्रतिशत टूटा Natco Pharma
ताजा सेलिंग के बाद नैटको फार्मा का मार्केट कैप घटकर 17,400 करोड़ रुपये पर आ गया है। कंपनी के शेयर ने पिछले एक साल में 13 प्रतिशत की तेजी देखी है। वहीं केवल एक सप्ताह में शेयर 26 प्रतिशत नीचे आया है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 49.62 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
डिविडेंड की घोषणा भी नहीं रोक पाई सेलिंग
शेयर बाजारों को दी गई जानकारी के मुताबिक, नैटको फार्मा के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 1.50 रुपये प्रति शेयर का तीसरा अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 18 फरवरी 2025 तय की गई है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे। डिविडेंड का पेमेंट 28 फरवरी 2025 से शुरू होगा। नैटको फार्मा के शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये है।
कंपनी ने शेयर बाजारों को यह भी बताया है कि नाटको फार्मा के डायरेक्टर और एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट (टेक्निकल ऑपरेशंस) डॉ. पवन गणपति भट ने इस्तीफा दे दिया है। यह 12 फरवरी 2025 से प्रभावी है। भट ने कंपनी के बाहर नए अवसर तलाशने के लिए इस्तीफा दिया है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।