Nazara Tech Q4 results: मार्च तिमाही में मुनाफे में 2161% का बंपर उछाल, FY25 में देखा अब तक का सबसे ज्यादा EBITDA

Nazara Tech Q4 Results: मार्च 2025 तिमाही में EBITDA 74 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 51 करोड़ रुपये हो गया। शेयर की कीमत एक साल में दोगुनी हो चुकी है। मार्च 2025 के आखिर तक नजारा टेक्नोलोजिज में प्रमोटर्स के पास 8.78 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

अपडेटेड May 26, 2025 पर 6:32 PM
Story continues below Advertisement
BSE पर 26 मई को नजारा टेक का शेयर 2 प्रतिशत गिरावट के साथ 1280.95 रुपये पर बंद हुआ है।

Nazara Tech March Quarter Results: गेमिंग कंपनी नजारा टेक्नोलोजिज का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 4.07 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले के मुनाफे 18 लाख रुपये से 2161 प्रतिशत ज्यादा है। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 95.4 प्रतिशत बढ़कर 520.20 करोड़ रुपये हो गया। मार्च 2024 तिमाही में यह 266.21 करोड़ रुपये था। कंपनी का कहना है कि कोर गेमिंग पोर्टफोलियो, विशेष रूप से फ्यूजबॉक्स और एनिमल जैम में अच्छे मोमेंटम के साथ-साथ किडोपिया में बेहतर यूनिट इकोनॉमिक्स के कारण ग्रोथ को बढ़ावा मिला।

कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि मार्च 2025 तिमाही में खर्च बढ़कर 527.72 करोड़ रुपये के हो गए। एक साल पहले ये 284.96 करोड़ रुपये ​के थे। EBITDA 74 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 51 करोड़ रुपये हो गया। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के लिए नजारा टेक्नोलोजिज ने 50.96 करोड़ रुपये का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा दर्ज किया। एक साल पहले यह 74.75 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 1623.91 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2024 में 1138.28 करोड़ रुपये था।

वित्त वर्ष 2025 में कितना EBITDA


Nazara Tech ने एक बयान में कहा कि वित्त वर्ष 2025 में उसने अब तक का सबसे ज्यादा 153.5 करोड़ रुपये का सालाना EBITDA (Earnings Before Interest, Taxes, Depreciation, and Amortization) दर्ज किया है। कंपनी के मुख्य गेमिंग कारोबार ने 19.9% ​​​​EBITDA मार्जिन डिलीवर किया। वहीं ओवरऑल EBITDA मार्जिन 9.4% रहा।

शेयर 2 प्रतिशत टूटकर बंद

BSE पर 26 मई को नजारा टेक का शेयर 2 प्रतिशत गिरावट के साथ 1280.95 रुपये पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 11200 करोड़ रुपये है। शेयर की कीमत एक साल में दोगुनी हो चुकी है। वहीं 3 महीनों में 38 प्रतिशत और 1 महीने में 28 प्रतिशत मजबूत हुई है। मार्च 2025 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 8.78 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

Sundaram Finance Q4 Results: मार्च तिमाही में मुनाफा दोगुना होकर ₹553 करोड़, ₹21 के डिविडेंड का ऐलान

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Ritika Singh

Ritika Singh

First Published: May 26, 2025 6:21 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।