Get App

Dividend 2025: NBCC है पोर्टफोलियो में? डिविडेंड के रिकॉर्ड डेट में हुआ बड़ा बदलाव, चेक करें और फिर बनाएं स्ट्रैटेजी

Dividend 2025: दिग्गज पीएसयू एनबीसीसी इंडिया के शेयर रिकॉर्ड हाई से यह 35 फीसदी से अधिक नीचे आ चुके हैं। अब कंपनी ने अंतरिम डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट को आगे खिसकाने का ऐलान कर दिया है तो इसका असर शेयरों की चाल पर भी दिख सकता है। चेक करें नई रिकॉर्ड डेट क्या है और शेयरों को लेकर एनालिस्ट्स का क्या रुझान है?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 04, 2025 पर 8:56 AM
Dividend 2025: NBCC है पोर्टफोलियो में? डिविडेंड के रिकॉर्ड डेट में हुआ बड़ा बदलाव, चेक करें और फिर बनाएं स्ट्रैटेजी
NBCC ने सोमवार को एक्सचेंज फाइलिंग में खुलासा किया कि अंतरिम डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट को 14 फरवरी से खिसकाकर 18 फरवरी किया गया है।

Dividend 2025: एनबीसीसी इंडिया अपने शेयरहोल्डर्स को अंतरिम डिविडेंड बांटने की योजना बना रही है जिसका रिकॉर्ड डेट पहले ही फिक्स हो चुका था। हालांकि अब सामने आया है कि इस डिविडेंड के रिकॉर्ड डेट में बदलाव हुआ है। शेयरों की बात करें तो रिकॉर्ड हाई से यह 35 फीसदी से अधिक नीचे आ चुका है। एक कारोबारी दिन पहले सोमवार को बीएसई पर यह 4.83 फीसदी की गिरावट के साथ 90.76 रुपये (NBCC Share Price) पर बंद हुआ है। ब्रोकरेज फर्म एसएमसी ग्लोबल ने इसे ₹118-₹120 के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग दी है यानी मौजूदा लेवल से यह 32 फीसदी ऊपर पहुंच सकता है।

NBCC के अंतरिम डिविडेंड की क्या है रिकॉर्ड

एनबीसीसी ने सोमवार को एक्सचेंज फाइलिंग में खुलासा किया कि अंतरिम डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट को 14 फरवरी से खिसकाकर 18 फरवरी किया गया है। डिविडेंड को लेकर 11 फरवरी को बोर्ड की होने वाली बैठक में फैसला होगा, अभी सिर्फ रिकॉर्ड डेट तय हुई है। 11 फरवरी को कंपनी दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी करेगी। सितंबर तिमाही में इसे ₹122.12 करोड़ का मुनाफा हुआ था जो सालाना आधार पर 53.43% और तिमाही आधार पर 16.72 फीसदी अधिक रहा। तिमाही आधार पर रेवेन्यू 14.67 फीसदी उछलकर ₹2,458.73 करोड़ पर पहुंच गया।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें