Dividend 2025: एनबीसीसी इंडिया अपने शेयरहोल्डर्स को अंतरिम डिविडेंड बांटने की योजना बना रही है जिसका रिकॉर्ड डेट पहले ही फिक्स हो चुका था। हालांकि अब सामने आया है कि इस डिविडेंड के रिकॉर्ड डेट में बदलाव हुआ है। शेयरों की बात करें तो रिकॉर्ड हाई से यह 35 फीसदी से अधिक नीचे आ चुका है। एक कारोबारी दिन पहले सोमवार को बीएसई पर यह 4.83 फीसदी की गिरावट के साथ 90.76 रुपये (NBCC Share Price) पर बंद हुआ है। ब्रोकरेज फर्म एसएमसी ग्लोबल ने इसे ₹118-₹120 के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग दी है यानी मौजूदा लेवल से यह 32 फीसदी ऊपर पहुंच सकता है।