NBCC Share Price: नवरत्न PSU एनबीसीसी अपने शेयरहोल्डर्स को 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर देने वाली है। इस रेशियो का मतलब है कि शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद NBCC के मौजूदा 2 शेयरों पर 1 शेयर बोनस के तौर पर मिलेगा। बोनस शेयर के लिए शेयरहोल्डर्स की पात्रता तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट 7 अक्टूबर 2024 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे बोनस शेयर पाने के हकदार होंगे।