NBCC Share Price: 7 साल बाद बोनस के ऐलान पर शेयरों की बढ़ी खरीदारी, फायदा उठाने के लिए इस डेट पर होल्डिंग है जरूरी

NBCC Share Price: एनबीसीसी (इंडिया) के बोर्ड ने शनिवार 31 अगस्त को बोनस शेयर बांटने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। करीब सात साल बाद एनबीसीसी ने बोनस शेयर जारी करने का फैसला किया है। इसका आज शेयरों की चाल पर पॉजिटिव असर दिखा। ब्रोकरेज पहले से ही इस स्टॉक को लेकर बुलिश था और अब बोनस के ऐलान ने भी माहौल पॉजिटिव कर दिया

अपडेटेड Sep 02, 2024 पर 4:21 PM
Story continues below Advertisement
वर्ष 1960 में बनी सरकारी सिविल इंजीनियरिंग फर्म NBCC का कारोबार प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी (PMC), इंजीनियरिंग प्रोक्यूरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन (EPC) और रियल एस्टेट डेवलपमेंट में है।

NBCC Share Price: एनबीसीसी (इंडिया) के बोर्ड ने शनिवार 31 अगस्त को बोनस शेयर बांटने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। करीब सात साल बाद एनबीसीसी ने बोनस शेयर जारी करने का फैसला किया है। इसका आज शेयरों की चाल पर पॉजिटिव असर दिखा। ब्रोकरेज पहले से ही इस स्टॉक को लेकर बुलिश था और अब बोनस के ऐलान ने भी माहौल पॉजिटिव कर दिया। आज BSE पर यह 0.64 फीसदी की बढ़त के साथ 187.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 3.03 फीसदी उछलकर 192.00 रुपये तक पहुंच गया था। एक साल में शेयरों के चाल की बात करेंतो पिछले साल 1 सितंबर 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 51.39 रुपये और पिछले महीने 28 अगस्त 2024 को यह 209.75 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर था।

NBCC के बोनस शेयर का क्या है रिकॉर्ड डेट

एनबीसीसी (इंडिया) के बोर्ड ने 1:2 के रेश्यो में यानी कि हर दो शेयर पर एक शेयर बोनस देने का ऐलान किया है। इस बोनस के लिए 7 अक्टूबर का रिकॉर्ड डेट भी फिक्स कर दिया गया है। वर्ष 1960 में बनी सरकारी सिविल इंजीनियरिंग फर्म एनबीसीसी का कारोबार प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी (PMC), इंजीनियरिंग प्रोक्यूरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन (EPC) और रियल एस्टेट डेवलपमेंट में है। मार्च 2024 तक के आंकड़ों के मुताबिक इसके रिजर्व एंड सरप्लस में 1959 करोड़ रुपये की पूंजी थी। अब इसी से बोनस में शेयर जारी किए जाएंगे और एजीएम में मंजूरी मिलने के बाद 31 अक्टूबर तक क्रेडिट कर दिया जाएगा। इससे पहले कंपनी ने 2017 में भी इसी अनुपात में ही बोनस में शेयर जारी किए थे।


ब्रोकरेज का क्या है रुझान?

एनबीसीसी के शेयरों को लेकर ब्रोकेरज काफी बुलिश हैं। इसके फंडामेंटल्स, ऑर्डर इनटेक में सुधार, एग्जेक्यूशन और मार्जिन के साथ-साथ रियल एस्टेट मोनेटाइजेशन के चलते ब्रोकरेज इस पर दांव लगा रहे हैं। पिछले महीने नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने इसे फिर से होल्ड रेटिंग दी और टारगेट प्राइस 198 रुपये पर फिक्स किया।

Dr Reddy's Shares: चीन ने डॉ रेड्डीज के इस कैप्सूल पर लगी रोक, झटके पर टूट गए शेयर

Cement Stocks: सीमेंट सेक्टर से बनेगा तगड़ा मुनाफा, ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस में किया बदलाव

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।