आरबीआई ने बैंकों को राहत देने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। केंद्रीय बैंक ने इसका एलान 25 फरवरी को किया। इसके मुताबिक, बैंक जो लोन एनबीएफसी को देते हैं, उसके लिए रिस्क वेट को 125 फीसदी से घटाकर 100 फीसदी कर दिया गया है। नया नियम 1 अप्रैल, 2025 से लागू हो जाएगा। आरबीआई ने बैकों की तरफ से माइक्रो फाइनेंस इंस्टीट्यूशंस को दिए जाने वाले लोन पर भी हायर रिस्क वेट हटा दिया है। इन दोनों कदमों का सीधा असर बैंकों के बिजनेस पर पड़ेगा। इससे कुछ बैंकों से शेयरों में तेजी दिख सकती है।
