कंस्ट्रक्शन सेक्टर की कंपनी नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड (NCC Ltd) के शेयरों में शुक्रवार को दिन के कारोबार के दौरान 10 फीसदी तक की उछाल आई। NCC ने अपनी सब्सिडियरी कंपनी एनसीसी विजाग अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर (NCCVUL) में अपनी पूरी हिस्सेदारी 200 करोड़ में GRPL हाउसिंग को बेचने और ट्रांसफर करने का ऐलान किया है। इसी के बाद कंपनी के शेयरों में यह उछाल देखने को मिली।
GRPL हाउसिंग, बेंगलुरु मुख्यालय वाली गार्डनसिटी रियल्टी ग्रुप का हिस्सा है। NCC ने एनसीसी विजाग अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर (NCCVUL) के बाकी शेयरधारकों के साथ मिलकर अपनी पूरी हिस्सेदारी GRPL हाउसिंग को बेचने के लिए एक शेयर परचेज एग्रीमेंट किया है।
कंपनी ने एक बयान में कहा, "शेयर परचेज एग्रीमेंट के पूरा होने के हाद कंपनी NCCVUL में अपनी पूरी हिस्सेदारी ट्रांसफर कर देगी और उसके बाद NCCVUL कंपनी की सब्सिडियरी नहीं रह जाएगी।"
शेयर परचेज एग्रीमेंट के तहत, NCC को अपनी हिस्सेदारी बेचने के बदले कुल 199.50 करोड़ रुपये मिलेंगे, जिसका भुगतान 4 किश्तों में किया जाएगा।
सब्सिडियरी में हिस्सेदारी बेचने के ऐलान से NCC के शेयरों में तेजी आई और दिन के कारोबार के दौरान इसमें 10 फीसदी से अधिक की उछाल देखी गई। दोपहर 2:20 बजे के करीब एनएसई पर NCC के शेयर करीब 9.31 फीसदी बढ़कर 64.00 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।
पिछले तीन साल में इस स्टॉक में करीब 44 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं पिछले तीन महीनों में इसकी कीमत 10 फीसदी घटी है।