NDTV ने कहा, VCPL को RRPR की हिस्सेदारी हासिल करने के लिए सेबी का एप्रूवल जरूरी है

अडानी ग्रुप ने 23 अगस्त को VCPL के जरिए NDTV में RRPR की हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया था। उसने एनडीटीवी के और 26 फीसदी शेयर खरीदने के लिए ओपन ऑफर का भी ऐलान किया है।

अपडेटेड Aug 25, 2022 पर 10:43 AM
Story continues below Advertisement
RRPR की एनडीटीवी में 29.18 फीसदी हिस्सेदारी है।

NDTV में अडानी ग्रुप के हिस्सेदारी खरीदने का मामला उलझता जा रहा है। एनडीटीवी ने गुरुवार को एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा है कि विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड (VCPL) को एनडीटीवी में प्रणव रॉय और राधिका रॉय की एनडीटीवी में संयुक्त हिस्सेदारी (RRPR के जरिए) हासिल करने के लिए पहले सेबी से एप्रूवल लेना होगा। उसने कहा है कि 27 नवंबर, 2020 को सेबी की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक यह जरूरी है। RRPR एनडीटीवी की प्रमोटर कंपनी है, जिसमें प्रणव और राधिका की हिस्सेदारी है।

RRPR की एनडीटीवी में 29.18 फीसदी हिस्सेदारी है। VCPL को RRPR की 99.5 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए सेबी का एप्रूवल जरूरी है। इसके बाद ही उसे RRPR को जारी किए गए एनडीटीवी के 29.18 फीसदी शेयर कैपिटल पर वोटिंग राइट्स मिलेंगे। इससे पहले एनडीटीवी ने स्टॉक एक्सचेंजों को बताया था कि एनडीटीवी में 29.18 फीसदी हिस्सेदारी रखने वाली RRPR को दो दिन के अंदर अपने सभी शेयर VCPL को ट्रांसफर करने के लिए कहा गया था।

यह भी पढ़ें : MC Explains| UP सहित छह राज्यों के 17 कोऑपरेटिव बैंकों के डिपॉजिटर्स को DICGC से मिलेगा पैसा


अडानी ग्रुप ने 23 अगस्त को VCPL के जरिए NDTV में RRPR की हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया था। उसने एनडीटीवी के और 26 फीसदी शेयर खरीदने के लिए ओपन ऑफर का भी ऐलान किया था। अडानी एंटरप्राइजेज ने यह भी कहा था कि उसने अपनी सब्सिडियरी AMG Media Networks के जरिए 113.75 करोड़ रुपये में VCPL को खरीदा है। वीसीपीएल ने भी कहा है कि उसने आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड के 99.5 फीसदी शेयर खरीदने के लिए अपने राइट का इस्तेमाल किया है।

एनडीटीवी और अडानी ग्रुप की इस डील की खबर आने के बाद एनडीटीवी ने कहा था कि वीसीपीएल ने आरआरपीआर में 99.50 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए अपने राइट्स का इस्तेमाल किया है। उसने एनडीटीवी के फाउंडर्स (प्रणव रॉय और राधिका रॉय) से चर्चा किए बगैर ऐसा किया।

एनडीटीवी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है, "वीसीपीएल का नोटिस एक लोन एग्रीमेंट पर आधारित है, जो इसने एनडीटीवी के फाउंडर्स राधिका रॉय और प्रणव रॉय के साथ 2009-10 में किया था। नोटिस में कहा गया है कि वीसीपीएल ने 19,90,000 वॉरंट्स को प्रत्येक 10 रुपये के आरआरपीआरएच के इक्विटी शेयरों में बदलने के लिए अपने ऑप्शन का इस्तेमाल किया है और कुल 1.99 करोड़ रुपये RRPRH को ट्रांसफर कर दिए गए हैं। एनडीटीवी के फाउंडर्स और कंपनी यह स्पष्टर करना चाहेंगे कि वीसीपीएल की तरफ से इस राइट्स का इस्तेमाल एनडीटीवी के फाउंडर्स से चर्चा के बगैर किया गया, जिन्हें राइट्स के इस्तेमाल के बारे में आज ही पता चला है।"

एनडीटीवी ने यह भी कहा है कि उसे एनडीटीवी के 26 फीसदी वोटिंग शेयर कैपिटल को हासिल करने के लिए 294 रुपये प्रति शेयर के वीसीपीएल के ओपन ऑफर के ऐलान की एक कॉपी मिली है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 25, 2022 10:41 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।