NDTV Share Prices: अडानी ग्रुप (Adani Group) ने 23 अगस्त को NDTV में करीब 29 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने का एलान किया था। इसका असर 24 अगस्त (बुधवार) को एनडीटीवी के शेयरों पर पड़ा। बाजार खुलते ही एनडीटीवी के शेयरों में 5 फीसदी तेजी के बाद अपर सर्किट लग गया। गुरुवार (25 अगस्त) को भी एनडीटीवी के शेयरों में मार्केट खुलते ही अपर सर्किट देखने को मिला। इसका प्राइस 407.60 रुपये पर पहुंच गया।
पिछले एक साल में यह शेयर करीब 400 फीसदी चढ़ चुका है। पिछले एक साल से ज्यादा समय से एनडीटीवी और अडानी ग्रुप की इस डील की चर्चा की वजह से एनडीटीवी के शेयरों में तेजी का रुख था। अडानी समूह (Adani Group) की मीडिया कंपनी ने एनडीटीवी में 29.18 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया है। अडानी समूह ने एनडीटीवी में ओपन ऑफर के जरिए और 26 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का भी ऐलान किया है।
प्रणव रॉय और राधिका रॉय की एनडीटीवी में 32.26 फीसदी हिस्सेदारी है। अडानी ग्रुप ने एनडीटीवी में हिस्सेदारी रखने वाले एक दूसरी कंपनी आरआरपीआर से इनडायरेक्टली 29.18 फीसदी हिस्सेदारी हासिल की है। फिर, उसने ओपन ऑफर का ऐलान किया है। इसका मतलब है कि उसे 38.55 फीसदी पब्लिक शेयरहोल्डर्स से 26 फीसदी हिस्सेदारी खरीदनी होगी। प्रणव और राधिका एनडीटीवी के फाउंडर्स और प्रमोटर हैं।
एनडीटीवी का शेयर 25 अगस्त, 2021 को मात्र 75.20 रुपये पर था। अब यह 407 रुपये पर पहुंच गया है। इस शेयर में आई तेजी से एनालिस्ट भी हैरान है। उनका मानना है कि इस दौरान एनडीटीवी के कारोबार में कोई बड़ा बदलाव नहीं आया है। एनडीटीवी के न्यूज की कैटेगरी में तीन मुख्य चैनल हैं। इसमें एक न्यूज चैनल अग्रेंजी का है और दूसरा हिन्दी का। तीसरी चैनल 'एनडीटीवी प्रॉफिट' बिजनेस चैनल है।
लगातार दो दिन अपर सर्किट लगने के बाद एनडीटीवी के शेयर का प्राइस ओपन ऑफर में तय प्राइस से काफी ज्यादा हो गया है। अडानी समूह ने ओपन ऑफर में एनडीटीवी के शेयरों के लिए प्रति शेयर 294 रुपये की कीमत तय की है। यह गुरुवार को चल रहे 407 रुपये के प्राइस के मुकाबले काफी कम है। ज्यादातर इनवेस्टर्स का मानना है कि इस वजह से ज्यादातर रिटेल इनवेस्टर्स ओपन ऑफर में अपने शेयर बेचना नहीं चाहेंगे।