Neuland Labs के शेयर को लगे पंख, 14% उछला; इस अपडेट से बंपर खरीद

Neuland Laboratories Share Price: बीएसई के डेटा के मुताबिक, पिछले 6 महीनों में न्यूलैंड लैबोरेटरीज के शेयर की कीमत 130 प्रतिशत मजबूत हो चुकी है। केवल 2 एनालिस्ट्स ने न्यूलैंड लैबोरेटरीज के शेयर के लिए कवरेज शुरू किया हुआ है। दोनों ने शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग दी है। केवल 3 महीनों में इसने 76 प्रतिशत का रिटर्न दिया है

अपडेटेड Oct 11, 2024 पर 6:31 PM
Story continues below Advertisement
Neuland Labs का मार्केट कैप 18,300 करोड़ रुपये पर है।

Neuland Laboratories Stock Price: फार्मा कंपनी न्यूलैंड लैबोरेटरीज के शेयर में 11 अक्टूबर को दिन में 16 प्रतिशत तक का उछाल देखने को मिला और 52 वीक का नया हाई क्रिएट हुआ। हालांकि बाद में शेयर 14 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ। एक एनालिस्ट नोट में कहा गया है कि एक्सपोर्ट से कंपनी के रेवेन्यू में शानदार वृद्धि होने से शेयर में खरीद बढ़ी। कंपनी का सितंबर 2024 में एक्सपोर्ट कुल 2.7 करोड़ डॉलर का रहा। यह अगस्त के 20 लाख डॉलर के एक्सपोर्ट से 13 गुना अधिक है।

न्यूलैंड लैबोरेटरीज का शेयर बीएसई पर दिन में पिछले बंद भाव से 16 प्रतिशत तक उछलकर 14500.35 रुपये के हाई तक गया। यह शेयर का 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर भी है। कारोबार बंद होने पर यह 14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14268.20 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 18,300 करोड़ रुपये पर है।

एक साल में शेयर 270% से ज्यादा चढ़ा


न्यूलैंड लैबोरेटरीज में जून 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 32.72 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। पिछले एक साल में शेयर 274 प्रतिशत चढ़ा है। साल 2024 में अब तक कीमत 170 प्रतिशत से ज्यादा मजबूत हुई है। केवल 3 महीनों में इसने 76 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

इन 2 PSU शेयरों से रहें संभलकर, आ सकती है 20% तक गिरावट

जैनोमेलाइन API का एक्सपोर्ट में सबसे बड़ा योगदान

कंपनी के एक्सपोर्ट में सबसे बड़ा योगदान जैनोमेलाइन एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रीडिएंट (API) की लॉन्चिंग का रहा। 26 सितंबर को रेगुलेटरर्स से अप्रूवल मिलने के बाद इसकी सप्लाई शुरू हुई और 1.3 करोड़ डॉलर का एक्सपोर्ट हुआ। इसके अलावा कंपनी के एक्सपोर्ट में बेंपेडोइक एसिड ने 10 लाख डॉलर, ड्यूटेट्राबेनाजिन ने 20 लाख डॉलर, पैलिपेरिडोन API ने 30 लाख डॉलर, इंटरमीडिएट्स टू पॉलीपेप्टाइड ग्रुप ने 4 लाख डॉलर और मिर्टाजापाइन API ने 7 लाख डॉलर का योगदान दिया।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।