Credit Cards

Nexus Select Trust Listing: कमजोर मार्केट में 3% लिस्टिंग गेन, कंपनी जुटाए गए पैसे ऐसे करेगी खर्च

Nexus Select Trust IPO Listing: दिग्गज प्राइवेट इक्विटी फर्म ब्लैकस्टोन ग्रुप के निवेश वाली कंपनी नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट (Nexus Select Trust) के शेयरों की आज कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में भी मजबूत एंट्री हुई। इसके शेयर आईपीओ निवेशकों को 100 रुपये के भाव पर जारी हुए थे और मार्केट में इसकी एंट्री 103 रुपये के भाव पर हुई यानी कि निवेशकों को 3 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिला

अपडेटेड May 19, 2023 पर 4:04 PM
Story continues below Advertisement
Nexus Select Trust के 3200 करोड़ रुपये के आईपीओ को अच्छा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल 5.45 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Nexus Select Trust IPO Listing: दिग्गज प्राइवेट इक्विटी फर्म ब्लैकस्टोन ग्रुप के निवेश वाली कंपनी नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट (Nexus Select Trust) के शेयरों की  आज कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में भी मजबूत एंट्री हुई। इसके शेयर आईपीओ निवेशकों को 100 रुपये के भाव पर जारी हुए थे और मार्केट में इसकी एंट्री 103 रुपये के भाव पर हुई यानी कि निवेशकों को 3 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिला। इसके बाद यह और ऊपर चढ़ा। इंट्रा-डे में यह 104.90 रुपये तक पहुंचा था लेकिन दिन के आखिरी में यह बीएसई पर 104.26 रुपये के भाव (Nexus Select Trust Share Price) पर बंद हुए। इसके 3200 करोड़ रुपये के आईपीओ को भी अच्छा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल 5.45 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

    यह इश्यू क्यों था खास

    नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट से पहले घरेल मार्केट में तीन रियल एस्टेट इनवेस्टमेंट ट्रस्ट (REIT) लिस्टेड थे- एंबेसी ऑफिस पार्क आरईआईटी,, माइंडस्पेस बिजनेस पार्क आरईआईटी और ब्रुकफील्ड इंडिया रियल एस्टेट ट्रस्ट। हालांकि ये सभी लीज पर ली गई ऑफिसों की संपत्ति हैं। वहीं दूसरी तरफ नेक्सस सिलेक्ट ट्रस्ट देश की पहला आरईआईटी है जिसके पास किराए वाली खुदरा रियल एस्टेट संपत्ति है।


    Crayons Advertising IPO: इश्यू खुलने से पहले ग्रे मार्केट में दहाड़, सोमवार को खुलेगा आईपीओ

    Nexus Select Trust IPO की डिटेल्स

    नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट के 3200 करोड़ के आईपीओ के तहत 1400 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हुए हैं और 1800 करोड़ रुपये के शेयरों की ऑफर फॉर सेल के तहत बिक्री हुई है। यह इश्यू 9-11 मई के बीच खुला था। इश्यू के लिए 95-100 रुपये का प्राइस बैंड और 150 शेयरों का लॉट फिक्स था। यह इश्यू ओवरऑल 5.45 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

    इश्यू के जरिए जुटाए गए 250 करोड़ रुपये का इस्तेमाल देनदारियां चुकाने में होगा। दिसंबर 2022 के आंकड़ों के मुताबिक इसके एसेट एसपीवी (स्पेशल पर्पज वेईकल) पर बैंक का बकाया 4,705.12 करोड़ रुपये है और डेट सिक्योरिटीज का बकाया 126.80 करोड़ रुपये है। वहीं 1050 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कुछ एसेट एसपीवी में हिस्सेदारी खरीदने और डेट सिक्योरिटीज को भुनाने में किया जाएगा। कंपनी ने ओलाइव कॉमर्शियस कंपनी के नेक्सस इंदौर सेंट्रल में 30 फीसदी और डब्ल्यूआरपीएल की 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के साथ-साथ डब्ल्यूआरपीएल की तरफ से जारी डेट सिक्योरिटीज को भुनाने का प्रस्ताव रखा है।

    Layoff News: Oracle से 3 हजार एंप्लॉयीज की छुट्टी, जिनकी नौकरी बची है उन्हें भी झटका

    Nexus Select Trust के बारे में डिटेल्स

    यह देश का सबसे बड़ा माल प्लेटफॉर्म है। दिल्ली का सेलेक्ट सिटीवाक, नवी मुंबई का नेक्सस सीवुड्स, बेंगलूरु का नेक्सस कोरमांगला, चंडीगढ़ का नेक्सस एलांटे और अहमदाबाद का नेक्सस अहमदाबाद वन समेत देश के 14 अहम शहरों में घनी आबादी वाले आवासीय इलाकों में इसके पास टॉप क्वालिटी के 17 एसेट्स हैं। यहां एपल, जारा, एचएंडएम, सेफोरा, सुपरड्राई, शॉपर्स स्टॉप, स्टारबक्स, मैकडी समेत 1000 से अधिक देशी-विदेशी ब्रांड्स करीब 3000 स्टोर्स में अपने प्रोडक्ट्स की बिक्री करते हैं।

    कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2022 में इसका रेवेन्यू सालाना आधार पर 906.98 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,318.21 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं इसका नेट लॉस भी इस अवधि में 199.11 करोड़ रुपये से घटक 10.95 करोड़ रुपये पर आ गया। पिछले वित्त वर्ष की बात करें तो अप्रैल-दिसंबर 2022 में इसका रेवेन्यू 1,463.15 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 257 करोड़ रुपये रहा।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।