सरकारी कंपनी NHPC ने घोषणा की है कि कि अब कंपनी के कर्मचारियों के लिए ऑफर फॉर सेल (OFS) आने वाला है। इसके तहत सरकार कंपनी में पात्र कर्मचारियों को OFS के माध्यम से 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 50.5 लाख इक्विटी शेयरों की पेशकश करेगी। यह पेशकश 71 रुपये प्रति इक्विटी शेयर पर की जाएगी। इन कर्मचारियों में NHPC की सहायक कंपनियों के पात्र कर्मचारी भी शामिल होंगे। एक रेगुलेटरी फाइलिंग में NHPC ने कहा कि OFS की तारीख के बारे में उचित समय पर सूचित किया जाएगा।
