1 नवंबर को दिवाली की मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन निफ्टी 50 ने संवत 2081 के साथ-साथ नवंबर सीरीज की भी अच्छी शुरुआत की। हालांकि मार्केट पार्टिसिपेंट्स तब तक सतर्क रहेंगे, जब तक कि इंडेक्स निर्णायक रूप से 24,500 को पार नहीं कर जाता। इसकी वजह है कि निवेशकों की नजर दो प्रमुख वैश्विक घटनाओं पर है- पहली, पहली अमेरिकी चुनाव और दूसरी, फेडरल रिजर्व का ब्याज दर पर अगले सप्ताह आने वाला फैसला। निफ्टी 50 एक सप्ताह से अधिक समय से 24,000 और 24,500 के बीच सीमित दायरे में है। एक्सपर्ट्स के अनुसार यह ट्रेंड तब तक जारी रह सकता है, जब तक कि यह किसी भी दिशा में इस रेंज से बाहर न निकल जाए।
