Get App

Nifty पर संवत 2081 और नवंबर सीरीज की अच्छी शुरुआत, अब 24500 का लेवल पार होने का इंतजार

Share Market on Muhurat Trading: 1 नवंबर की मुहूर्त ट्रेडिंग मुख्य रूप से खुदरा कारोबार पर बेस्ड थी, जिसमें PSU, ऑटो स्टॉक और मिड-स्मॉलकैप में मजबूत खरीदारी देखी गई। शेयर बाजार में अस्थिरता लगातार चौथे सेशन में बढ़ी और ढाई महीने के नए उच्च स्तर पर पहुंच गई। बाजार की अस्थिरता मापने वाला इंडिया VIX 2.27 प्रतिशत बढ़कर 15.9 पर पहुंच गया, जो 13 अगस्त के बाद का उच्चतम स्तर है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 01, 2024 पर 10:47 PM
Nifty पर संवत 2081 और नवंबर सीरीज की अच्छी शुरुआत, अब 24500 का लेवल पार होने का इंतजार
मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन में निफ्टी 50 लगभग 100 अंक बढ़कर 24,303 पर खुला और पूरे ट्रेडिंग सत्र के दौरान पॉजिटिव जोन में रहा।

1 नवंबर को दिवाली की मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन निफ्टी 50 ने संवत 2081 के साथ-साथ नवंबर सीरीज की भी अच्छी शुरुआत की। हालांकि मार्केट पार्टिसिपेंट्स तब तक सतर्क रहेंगे, जब तक कि इंडेक्स निर्णायक रूप से 24,500 को पार नहीं कर जाता। इसकी वजह है कि निवेशकों की नजर दो प्रमुख वैश्विक घटनाओं पर है- पहली, पहली अमेरिकी चुनाव और दूसरी, फेडरल रिजर्व का ब्याज दर पर अगले सप्ताह आने वाला फैसला। निफ्टी 50 एक सप्ताह से अधिक समय से 24,000 और 24,500 के बीच सीमित दायरे में है। एक्सपर्ट्स के अनुसार यह ट्रेंड तब तक जारी रह सकता है, जब तक कि यह किसी भी दिशा में इस रेंज से बाहर न निकल जाए।

मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन में निफ्टी 50 लगभग 100 अंक बढ़कर 24,303 पर खुला और पूरे ट्रेडिंग सत्र के दौरान पॉजिटिव जोन में रहा। इंडेक्स 99 अंकों की बढ़त के साथ 24,304 पर बंद हुआ, जिससे डेली चार्ट्स पर एक डोजी कैंडलिस्टिक पैटर्न बना। यह बाजार के आगे के रुझान के बारे में बुल्स और बियर्स के बीच अनिर्णय को दर्शाता है।

निफ्टी की असली परीक्षा 4 नवंबर को

1 नवंबर की मुहूर्त ट्रेडिंग मुख्य रूप से खुदरा कारोबार पर बेस्ड थी, जिसमें PSU, ऑटो स्टॉक और मिड-स्मॉलकैप में मजबूत खरीदारी देखी गई। एलकेपी सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट रूपक डे का कहना है, "निफ्टी इंडेक्स 24250 से ऊपर रहने में कामयाब रहा। हालांकि निफ्टी की असली परीक्षा सोमवार, 4 नवंबर को होगी, जब FIIs वापस आएंगे। DIIs भी बाजार को सहारा देने के लिए मौजूद रहेंगे।" रूपक डे के अनुसार, तकनीकी रूप से सपोर्ट 24,000 पर है, जो बुल्स को सुरक्षित रखेगा, जबकि रेजिस्टेंस 24,500 पर देखा जा रहा है, जिसके ऊपर बुल्स को और मजबूती मिल सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें