Nifty 50 Stocks: भारतीय स्टॉक मार्केट का अहम इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 एनएसई पर लिस्टेड कंपनियों में सबसे बड़ी 50 कंपनियों के शेयरों को ट्रैक करता है। अब इन 50 बड़ी कंपनियों में बीएसई (BSE) और इंडिगो (Indigo) की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन (InterGlobe Aviation) को जगह मिल सकती है यानी कि ये दोनों स्टॉक्स निफ्टी 50 में शामिल होने वाले हैं। हालांकि इसे लेकर सीएनबीसी-टीवी18 ने एनएसई से जो सवाल पूछे हैं, उसका जवाब अभी तक आया नहीं है। निफ्टी 50 इंडेक्स में शामिल होने पर म्युचुअल फंड की जो स्कीम इसे ट्रैक करते हैं, उसका पैसा इसमें शामिल होने वाले स्टॉक्स में आ सकता है।
