Get App

NIFTY 500 के 76 फीसदी स्टॉक्स अपने ऑल-टाइम हाई से दूर, इनमें कई दिग्गज कंपनियों के शेयर भी हैं शामिल

कुल 76 फीसदी यानी 382 ऐसी कंपनियां हैं, जिनके शेयर के प्राइस उनके ऑल-टाइम हाई से दूर हैं। दूसरी तरह, निफ्टी 500 में ऐसे 225 स्टॉक्स हैं, जिनकी कीमतें एक साल के सबसे हाई लेवल पर पहुंच गई हैं या उसके करीब हैं। एनालिस्ट्स का कहना है कि इससे पता चलता है कि स्टॉक सेलेक्शन कितना मायने रखता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 08, 2023 पर 5:30 PM
NIFTY 500 के 76 फीसदी स्टॉक्स अपने ऑल-टाइम हाई से दूर, इनमें कई दिग्गज कंपनियों के शेयर भी हैं शामिल
निफ्टी 500 इंडेक्स के करीब 17 स्टॉक्स अपने रिकॉर्ड हाई से करीब 80-90 फीसदी नीचे चल रहे हैं। इसके अलावा 74 स्टॉक्स ऐसे हैं जो अपने पीक लेवल से करीब 50-80 फीसदी नीचे हैं।

स्टॉक के प्रमुख सूचकांक नई ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। लेकिन, Nifty 500 में ऐसे कई स्टॉक्स हैं, जिनकी कीमतें अपने ऑल टाइम हाई से दूर हैं। कुल 76 फीसदी यानी 382 ऐसी कंपनियां हैं, जिनके शेयर के प्राइस उनके ऑल-टाइम हाई से दूर हैं। दूसरी तरह, निफ्टी 500 में ऐसे 225 स्टॉक्स हैं, जिनकी कीमतें एक साल के सबसे हाई लेवल पर पहुंच गई हैं या उसके करीब हैं। एनालिस्ट्स का कहना है कि इससे पता चलता है कि स्टॉक सेलेक्शन कितना मायने रखता है।

बुल रन में भी गलत सेलेक्श से हो सकता है लॉस

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के डिप्टी हेड ऑफ रिटेल रिसर्च देवर्ष वकील ने कहा कि स्ट्रॉन्ग बुल रन के दौरान (जैसा बुल रन अभी है) भी गलत स्टॉक में निवेश या किसी अच्छे स्टॉक को हाई प्राइस पर खरीदने से आपके रिटर्न पर असर पड़ सकता है। उन्होंने कहा, "इनवेस्ट करने से पहले आपको कंपनी के मैनेजमेंट की क्वालिटी, वैल्यूएशन और फ्यूचर ग्रोथ अर्निंग्स के बारे में जान लेना चाहिए। इनका स्टॉक्स के संभावित रिटर्न में बड़ा रोल है।"

कई स्टॉक्स अपने पीक से अब भी दूर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें