स्टॉक के प्रमुख सूचकांक नई ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। लेकिन, Nifty 500 में ऐसे कई स्टॉक्स हैं, जिनकी कीमतें अपने ऑल टाइम हाई से दूर हैं। कुल 76 फीसदी यानी 382 ऐसी कंपनियां हैं, जिनके शेयर के प्राइस उनके ऑल-टाइम हाई से दूर हैं। दूसरी तरह, निफ्टी 500 में ऐसे 225 स्टॉक्स हैं, जिनकी कीमतें एक साल के सबसे हाई लेवल पर पहुंच गई हैं या उसके करीब हैं। एनालिस्ट्स का कहना है कि इससे पता चलता है कि स्टॉक सेलेक्शन कितना मायने रखता है।