बाजार में लगातार चौथे दिन तेजी का मूड दिखाई दिया। निफ्टी करीब 150 प्वाइंट की उछाल के साथ 24700 के पार निकला। आज बैंक निफ्टी में तेजी ज्यादा दिख रही है। इसमें 400 प्वाइंट का उछाल दिखा। HDFC बैंक, एक्सिस बैंक और ICICI बैंक ने जोश भरा। मिडकैप और स्मॉल कैप में रौनक देखने को मिली। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट चार का चौका में शिवांगी सरडा ने हीरो मोटो कॉर्प पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि राजेश पालवीय ने बैंक ऑफ बड़ौदा पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा आशीष बहेती ने चार्ट के चमत्कार के लिए एसबीआई लाइफ पर दांव लगाया। जबकि अमर देव सिंह ने साएंट पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-
चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Hero MotoCorp
Motilal Oswal की शिवांगी सरडा ने Hero MotoCorp स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें अगस्त की एक्सपायरी वाली 5200 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 127.50 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 180 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 90 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
Axis Securities के राजेश पालवीय ने Bank of Baroda पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Bank of Baroda में 251 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 260/264 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 247 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः SBI Life
NAV इनवेस्टमेंट के आशीष बहेती ने SBI Life पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि SBI Life में 1701 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें मध्यम से लंबी अवधि में 1750 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 1670 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः Cyient
मार्केट एक्सपर्ट अमर देव सिंह ने मिडकैप सेगमेंट से Cyient का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि Cyient के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 1900 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर मध्यम से लंबी अवधि में अच्छा रिटर्न देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)