बाजार में लगातार चौथे दिन तेजी का मूड दिखाई दिया। निफ्टी करीब 150 प्वाइंट की उछाल के साथ 24700 के पार निकला। आज बैंक निफ्टी में तेजी ज्यादा दिख रही है। इसमें 400 प्वाइंट का उछाल दिखा। HDFC बैंक, एक्सिस बैंक और ICICI बैंक ने जोश भरा। मिडकैप और स्मॉल कैप में रौनक देखने को मिली। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट चार का चौका में शिवांगी सरडा ने हीरो मोटो कॉर्प पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि राजेश पालवीय ने बैंक ऑफ बड़ौदा पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा आशीष बहेती ने चार्ट के चमत्कार के लिए एसबीआई लाइफ पर दांव लगाया। जबकि अमर देव सिंह ने साएंट पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-
