बाजार में खरीदारी का मूड कायम दिख रहा है। निफ्टी 22100 के पार निकला। निफ्टी, बैंक निफ्टी में भी रौनक देखने को मिल रही है। लेकिन मिडकैप शेयर आउटपरफॉर्म कर रहे हैं। ऐसे में बाजार में कमाई के लिए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट चार का चौका में सच्चितानंद उत्तेकर ने एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेस पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि मानस जायसवाल ने पीएफसी पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा प्रकाश गाबा ने चार्ट के चमत्कार के लिए बजाज फाइनेंस पर दांव लगाया। जबकि अंबरीश बालिगा ने एश पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-
चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः L&T Technology Services
सच्चितानंद उत्तेकर ने L&T Technology Services के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें फरवरी की एक्सपायरी वाली 5400 के स्ट्राइक वाली पुट खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 113 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 140 से 200 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 75 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
मानस जायसवाल ने PFC पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि PFC में 438 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 460 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 430 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः Bajaj Finance
प्रकाश गाबा ने Bajaj Finance पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Bajaj Finance में 6720 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 6800 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 6700 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः ACE
अंबरीश बालिगा ने मिडकैप सेगमेंट से ACE का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि ACE के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 1193 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर मध्यम से लंबी अवधि में 1560 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )