Credit Cards

Nifty Outlook: 10 अक्टूबर को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन-से लेवल रहेंगे अहम; जानिए एक्सपर्ट से

Nifty Outlook: 9 अक्टूबर को निफ्टी दिन के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ। IT और मेटल शेयरों में खरीदारी रही, लेकिन बैंकिंग सुस्त रहा। एक्सपर्ट के मुताबिक शॉर्ट-टर्म ट्रेंड पॉजिटिव है। जानिए 10 अक्टूबर के लिए अहम सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल।

अपडेटेड Oct 09, 2025 पर 10:41 PM
Story continues below Advertisement
HDFC Securities के नागराज शेट्टी के मुताबिक, Nifty का शॉर्ट-टर्म ट्रेंड अभी भी पॉजिटिव है।

Nifty Outlook: पिछले दो सेशन की तरह ही गुरुवार को भी बाजार में उतार-चढ़ाव रहा। लेकिन, फर्क ये रहा कि इस बार निफ्टी दिन के निचले स्तर पर नहीं, बल्कि ऊपरी स्तर के करीब बंद हुआ।

भले ही बढ़त बहुत बड़ी न रही हो, लेकिन निफ्टी ने आज के चार्ट में 'हायर हाई' और 'हायर लो' बनाया। सभी सेक्टरों में खरीदारी दिखी- खासतौर पर मेटल, आईटी और फार्मा शेयरों में। आईटी इंडेक्स इस हफ्ते के चार कारोबारी दिनों में करीब 5% चढ़ चुका है।

आईटी शेयरों पर नजर रहेगी


TCS के अच्छे नतीजों के बाद आईटी स्टॉक्स पर ध्यान बना रहेगा। अब दो संभावनाएं हैं- पहली, हाल की तेजी के बाद कुछ निवेशक मुनाफा निकाल सकते हैं। और दूसरी, चूंकि यह स्टॉक इस साल कमजोर रहा है और 52-सप्ताह के निचले स्तर से उभर रहा है, इसलिए रिकवरी जारी रह सकती है।

TCS के नतीजों के बाद अमेरिकी बाजार में लिस्टेड Infosys और Wipro के शेयर भी 1% तक की बढ़त में हैं। साथ ही, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात की है और इसमें ट्रेड पर भी चर्चा हुई। इसका असर भी बाजार में दिख सकता है।

बैंकिंग शेयरों में सुस्ती

आईटी की रफ्तार के बीच इस हफ्ते Nifty Bank थोड़ा शांत दिखा। हालांकि गुरुवार को इंडेक्स ने 'लोअर हाई' बनाया, लेकिन 'हायर लो' भी दर्ज किया और 56,000 के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहा। नीचे यह स्तर सपोर्ट बना हुआ है, जबकि ऊपर 56,280-56,300 की रेंज फिलहाल रुकावट बनी हुई है।

अगर Nifty Bank 55,589 के ऊपर बंद होता है, तो यह पिछले छह में से पांचवें हफ्ते बढ़त के साथ खत्म करेगा।

निफ्टी पर एक्सपर्ट की राय

SAMCO Securities के ओम मेहरा ने कहा, 'शॉर्ट-टर्म मूविंग एवरेज अभी भी मजबूत बने हुए हैं। 9-EMA और 20-EMA का 50-EMA के ऊपर बुलिश क्रॉसओवर यह बताता है कि निकट अवधि में अपट्रेंड जारी है। RSI 63 तक पहुंच गया है, जो बाजार में बनी हुई तेजी दिखाता है। अगर क्लोजिंग 56,300 के ऊपर होती है, तो बाजार 56,550–56,700 तक बढ़ सकता है।'

उन्होंने कहा, 'नीचे का सपोर्ट 55,900-55,800 के बीच है। जब तक 55,800 बना रहता है, शॉर्ट-टर्म ट्रेंड पॉजिटिव रहेगा और गिरावट आने पर खरीदारी का मौका मिल सकता है।'

Nifty ने पिछले छह में से पांच ट्रेडिंग सेशन में बढ़त दर्ज की है। इस हफ्ते भी वीकलीप बढ़त की ओर बढ़ रहा है। इंडेक्स को लगातार छठे हफ्ते तेजी बनाए रखने के लिए 24,894 के ऊपर क्लोज होना जरूरी है। ऊपर की ओर पहला अहम स्तर 25,220 का रहेगा, जबकि नीचे 25,000 - 25,050 का जोन मजबूत सपोर्ट है।

शॉर्ट-टर्म ट्रेंड अभी भी पॉजिटिव

HDFC Securities के नागराज शेट्टी ने कहा, 'Nifty का शॉर्ट-टर्म ट्रेंड अभी भी पॉजिटिव है। अगर यह 25,200 के ऊपर मजबूती से निकलता है, तो अगले कुछ सेशंस में यह 25,450 तक जा सकता है। फिलहाल इसका इमीडिएट सपोर्ट 25,000 पर है।'

Kotak Securities के श्रीकांत चौहान के मुताबिक, '25,200 - 25,250 का जोन फिलहाल निफ्टी बुल्स के लिए बड़ी रुकावट है। अगर Nifty इस जोन के ऊपर निकलता है, तो यह हाल के हाई 25,450 या 25,500 तक जा सकता है।'

Stocks to Watch: 10 अक्टूबर को फोकस में रहेंगे ये 10 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।