Credit Cards

निफ्टी में लगातार सातवें दिन तेजी, दिग्गजों ने इन 4 स्टॉक्स पर मोटे मुनाफे के लिए लगाया दांव

LIC Housing Finance पर प्रशांत सावंत ने सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें दिसंबर की एक्सपायरी वाली 500 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 17 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 25/28 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 12 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

अपडेटेड Dec 06, 2023 पर 12:15 PM
Story continues below Advertisement
Sandhar Tech पर नरेंद्र सोलंकी ने मिडकैप सेगमेंट से लंबी अवधि के लिए 518 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    बाजार में लगातार सातवें दिन तेजी का मोमेंटम कायम नजर आया है। निफ्टी 21000 की दहलीज पर दिखाई दिया है। हालांकि वीकली एक्सपायरी के दिन बैंक निफ्टी पर हल्का दबाव भी है। वहीं मिडकैप में रौनक कायम है। ऐसे बाजार में कमाई के लिए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट चार का चौका में प्रशांत सावंत ने एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि शिल्पा राउत ने विप्रो पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा अमित सेठ ने चार्ट के चमत्कार के लिए रिलायंस पर दांव लगाया। जबकि नरेंद्र सोलंकी ने संधार टेक पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-

    चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः LIC Housing Finance

    प्रशांत सावंत ने LIC Housing Finance के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें दिसंबर की एक्सपायरी वाली 500 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 17 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 25/28 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 12 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

    चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः Wipro Future


    शिल्पा राउत ने Wipro पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Wipro में 414 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 425 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 407 रुपये पर लगाएं।

    Stocks on Brokers Radar: अंबुजा सीमेंट्स, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक पर ब्रोकरेज फर्मों ने लगाया दांव

    चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः Reliance

    अमित सेठ ने Reliance पर खरीदारी करने को कहा है। उन्होंने कहा कि Reliance में 2465 रुपये के स्तर पर खरीदरी करें। इसमें 2550 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 2430 रुपये पर लगाएं।

    चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः Sandhar Tech

    नरेंद्र सोलंकी ने मिडकैप सेगमेंट से Sandhar Tech का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि Sandhar Tech के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 518 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर मध्यम से लंबी अवधि में अच्छा रिटर्न देखने को मिल सकता है।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

    (डिस्क्लोजर: Moneycontrol.com नेटवर्क 18 का हिस्सा है। नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।