तीन दिनों की गिरावट के बाद बाजार में रिकवरी का मूड दिख रहा है। निफ्टी 18100 के पार निकल गया है। बैंक निफ्टी में तेजी नजर आई है। कॉल राइटर्स की बात करें तो निफ्टी में 18000, 18100 और 18400 के स्तर पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स एक्टिव नजर आये हैं। वहीं सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 18100, 18000 और 17900 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये हैं। बैंक निफ्टी की बात करें तो बैंकिंग इंडेक्स में 42200, 42700 और 43000 के स्तर पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स एक्टिव नजर आये। वहीं सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 42700, 42500 और 42000 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। आज सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में NAV रिसर्च के आशीष बहेती ने बाजार पर अपनी राय दी। उन्होंने शानदार कॉल्स भी बताये। इसके साथ ही कमाई का एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया।
