Top 4 Intraday Stocks: ट्रंप टैरिफ से राहत से निफ्टी में चार सौ प्वाइंट का उछाल नजर आया। HDFC बैंक, RIL, ICICI बैंक और L&T जैसे दिग्गजों ने बाजार में जोश भरा। बैंक निफ्टी में भी गैप-अप टिकने में कामयाब रहा। इंडेक्स 600 प्वाइंट दौड़ा। मिडकैप और स्मॉल कैप में रौनक देखने को मिली। डर का इंडेक्स INDIA 6% गिरा। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए शिल्पा राउत ने आरती इंडस्ट्रीज पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि राजेश सातपुते ने वेदांता पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा अमित सेठ ने चार्ट के चमत्कार के लिए एचडीएफसी बैंक पर दांव लगाया। जबकि मयुरेश जोशी ने आवास फाइनेंसियरीज पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-
चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Aarti Industries
Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने Aarti Industries के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें अप्रैल की एक्सपायरी वाली 380 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 10 रुपये के स्तर के करीब खरीदारी करें। इसमें 13/19/22 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 4 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते ने Vedanta में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Oberoi Realty में 387 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 410 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 375 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः HDFC Bank
Trader & Market Expert अमित सेठ ने HDFC Bank पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि HDFC Bank में 1802 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 1840 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 1780 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः - Avas Financiers
Marketsmithindia के मयुरेश जोशी ने मिडकैप सेगमेंट से REC का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि REC के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 2036 स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर शॉर्ट से मध्यम अवधि में अच्छा अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)