मिडिल ईस्ट तनाव से बाजार बेफिक्र नजर आ रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी में भी निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी देखने को मिल रही है। मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में मजबूती के साथ कारोबार दिखाई दे रहा है। ऐसे बाजार में कमाई के लिए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट चार का चौका में सच्चितानंद उत्तेकर ने रैमको सीमेंट्स पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि आशीष बहेती ने मारुति सुजुकी पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा मानस जायसवाल ने हीरो मोटोकॉर्प पर दांव लगाया। जबकि हेमांग जानी ने फैक्ट पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-
