Defence Stocks : डिफेंस शेयरों में आज जोरदार एक्शन दिख रहा है। HAL ने जनरल इलेक्ट्रिक के साथ बड़ा करार किया है। साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज सरकारी डिफेंस कंपनियों से मुलाकात करेंगे। रक्षा मंत्री के साथ बैठक से पहले डिफेंस कंपनियों का जोश हाई दिख रहा है। निफ्टी डिफेंस इंडेक्स करीब 1.5 फीसदी मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। गार्डन रीच, भारत डायनेमिक्स और कोचिन शिपयार्ड सरपट भागे हैं। आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ बैठक में डिफेंस कंपनियों के कैपेक्स पर चर्चा संभव है। Hindustan Aeronautics 148.40 रुपए यानी 3.21 फीसदी की बढ़त के साथ 4765 रुपए के आसपास नजर रहा है। Bharat Elec 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 414.70 पर और Bharat Dynamics 3.93 फीसदी की तेजी के साथ 1,504.60 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है।
