Transformers Rectifiers Shares: ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स इंडिया (TRIL) के शेयरों में सोमवार 10 नवंबर को भारी गिरावट देखने को मिली। कंपनी के शेयर बाजार खुलते ही 20% लुढ़ककर अपनी लोअर सर्किट सीमा पर पहुंच गए। इसके गिरावट के पीछे दो बड़ी वजहें मानी जा रही है। पहली कंपनी के सितंबर तिमाही के कमजोर नतीजे। दूसरा कंपनी पर वर्ल्ड बैंक की ओर से लगाया गया प्रतिबंध।
