Get App

Stock Crash: बाजार खुलते ही शेयर 20% टूटा, लगा लोअर सर्किट, वर्ल्ड बैंक ने कंपनी को किया बैन

Transformers Rectifiers Shares: ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स इंडिया (TRIL) के शेयरों में सोमवार 10 नवंबर को भारी गिरावट देखने को मिली। कंपनी के शेयर बाजार खुलते ही 20% लुढ़ककर अपनी लोअर सर्किट सीमा पर पहुंच गए। इसके गिरावट के पीछे दो बड़ी वजहें मानी जा रही है। पहली कंपनी के सितंबर तिमाही के कमजोर नतीजे। दूसरा कंपनी पर वर्ल्ड बैंक की ओर से लगाया गया प्रतिबंध

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Nov 10, 2025 पर 12:23 PM
Stock Crash: बाजार खुलते ही शेयर 20% टूटा, लगा लोअर सर्किट, वर्ल्ड बैंक ने कंपनी को किया बैन
Transformers Rectifiers Shares: कंपनी के नेट प्रॉफिट और EBITDA दोनों में सितंबर महीने के दौरान 25% की गिरावट आई है

Transformers Rectifiers Shares: ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स इंडिया (TRIL) के शेयरों में सोमवार 10 नवंबर को भारी गिरावट देखने को मिली। कंपनी के शेयर बाजार खुलते ही 20% लुढ़ककर अपनी लोअर सर्किट सीमा पर पहुंच गए। इसके गिरावट के पीछे दो बड़ी वजहें मानी जा रही है। पहली कंपनी के सितंबर तिमाही के कमजोर नतीजे। दूसरा कंपनी पर वर्ल्ड बैंक की ओर से लगाया गया प्रतिबंध।

कमजोर तिमाही नतीजे

कंपनी के कंसोलिडेटेड रेवेन्यू में सितंबर तिमाही के दौरान सालाना आधार पर 0.2% की मामूली गिरावट देखी गई और यह घटकर 460 करोड़ रुपये रह गया। वहीं, कंपनी के नेट प्रॉफिट और EBITDA दोनों में 25% की गिरावट आई है।

EBITDA मार्जिन भी घटकर 11.2% रह गया, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 14.9% था। यह वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही के बाद का सबसे निचला स्तर है। कंपनी के मैनेदमेंट ने मार्जिन घटने की वजह कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी और ऑपरेटिंग खर्च में उछाल को बताया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें