Lenskart IPO Discount Listing: इस साल कई बड़े आईपीओ और उन्हें लेकर निवेशकों का रुझान भी शानदार दिखा और लिस्टिंग पर उन्हें अच्छा मुनाफा भी हुआ है। हालांकि इस साल ₹4000 करोड़ से अधिक साइज के आईपीओज की बात करें तो निवेशकों के शानदार रुझान के बावजूद इसके शेयरों की करीब 3% डिस्काउंट पर एंट्री ने आईपीओ निवेशकों को तगड़ा झटका दिया और ऐसा झटका सिर्फ लेंसकार्ट के आईपीओ निवेशकों को ही लगा। इसके ₹7,278.76 करोड़ के आईपीओ के तहत निवेशकों को ₹402 के भाव पर जारी शेयरों की BSE पर ₹390.00 और NSE पर ₹395.00 पर एंट्री हुई है।
