Get App

Lenskart की कमजोर एंट्री, इस साल के बड़े आईपीओ में पहली रेड लिस्टिंग, एक्सपर्ट्स ने इस लेवल पर लगाया स्टॉप लॉस

Lenskart IPO Discount Listing: दिग्गज आईवियर कंपनी लेंसकार्ट के शेयरों की घरेलू स्टॉक मार्केट में करीब 3% डिस्काउंट पर एंट्री हुई। इस कमजोर लिस्टिंग के साथ ही लेंसकार्ट इस साल की इकलौती कंपनी बन गई जिसके आईपीओ को लेकर मांग मजबूत दिखी, लेकिन स्टॉक मार्केट में एंट्री ने आईपीओ निवेशकों को लिस्टिंग पर झटका दे दिया। जानिए इस साल के दूसरे बड़े आईपीओ की लिस्टिंग कैसी रही और लेंसकार्ट की लिस्टिंग फीकी क्यों रही?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Nov 10, 2025 पर 12:17 PM
Lenskart की कमजोर एंट्री, इस साल के बड़े आईपीओ में पहली रेड लिस्टिंग, एक्सपर्ट्स ने इस लेवल पर लगाया स्टॉप लॉस
Lenskart की घरेलू स्टॉक मार्केट में रेड जोन में एंट्री हुई। मजबूत ब्रांड और आईपीओ को तगड़ी बोली के बावजूद लेंसकार्ट सॉल्यूशंस ने आईपीओ निवेशकों को निराश किया।

Lenskart IPO Discount Listing: इस साल कई बड़े आईपीओ और उन्हें लेकर निवेशकों का रुझान भी शानदार दिखा और लिस्टिंग पर उन्हें अच्छा मुनाफा भी हुआ है। हालांकि इस साल ₹4000 करोड़ से अधिक साइज के आईपीओज की बात करें तो निवेशकों के शानदार रुझान के बावजूद इसके शेयरों की करीब 3% डिस्काउंट पर एंट्री ने आईपीओ निवेशकों को तगड़ा झटका दिया और ऐसा झटका सिर्फ लेंसकार्ट के आईपीओ निवेशकों को ही लगा। इसके ₹7,278.76 करोड़ के आईपीओ के तहत निवेशकों को ₹402 के भाव पर जारी शेयरों की BSE पर ₹390.00 और NSE पर ₹395.00 पर एंट्री हुई है।

कैसी रही इस साल के बड़े आईपीओ की लिस्टिंग?

लेंसकार्ट की कमजोर लिस्टिंग को छोड़ दें तो इस साल आई दूसरी बड़ी कंपनियों की घरेलू स्टॉक मार्केट में एंट्री धमाकेदार रही। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया (LG Electronics India) के ₹11,600 करोड़ के आईपीओ के तहत निवेशकों को ₹1140 के भाव पर शेयर जारी हुए थे और इसकी घरेलू स्टॉक मार्केट में 50% के प्रीमियम पर एंट्री हुई। इसी प्रकार एंथेम बॉयोसाइंसेज (Anthem Biosciences) के ₹3,395 करोड़ के आईपीओ के तहत ₹570 के भाव पर जारी हुए शेयरों की करीब 27% प्रीमियम नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के ₹4,011 करोड़ के आईपीओ के तहत जारी ₹800 के शेयरों की 10% प्रीमियम पर एंट्री हुई।

वहीं ट्रैवल फूड सर्विसेज के ₹2,000 करोड़ के आईपीओ के तहत ₹1100 के भाव पर शेयर जारी हुए थे और निवेशकों को 2% से अधिक का लिस्टिंग गेन मिला था। इसके अलावा टाटा कैपिटल के ₹15,511 करोड़ के आईपीओ के तहत ₹326 के भाव पर जारी शेयरों की 1% से अधिक तो एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज के ₹15,511 करोड़ के आईपीओ के तहत ₹740 के भाव पर जारी शेयरों की करीब 13% पर एंट्री हुई थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें