Share Market Close: भारतीय शेयर बाजार बुधवार 22 मार्च को लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ बंद हुए। सेंसेक्स जहां 140 अंक उछलकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बढ़कर 17,150 के पास पहुंच गया। आज के कारोबार में सबसे अधिक तेजी फार्मा, कमोडिटी, बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज शेयरों में दिखी। वहीं दूसरी ओर रियल्टी और मेटल शेयरों के इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। ब्रॉडर मार्केट की बात करें तो, बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स क्रमश: 0.20% और 0.54% की बढ़त के साथ बंद हुए। इस तेजी के चलते शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति आज एक दिन में करीब 1.06 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई।