Credit Cards

Nifty@20000 : इस सेक्टर के स्टॉक्स में एनालिस्ट्स को दिख रहे मुनाफा कमाने के सबसे ज्यादा मौके

निफ्टी 50 इंडेक्स में 11 सितंबर तक सबसे ज्यादा 'बाय' कॉल (खरीदारी की सलाह) बैंकिंग शेयरों में थी। इसके उलट IT Stocks में सबसे ज्यादा 'सेल' कॉल थी। ब्लूमबर्ग के डेटा से यह जानकारी मिली है। बाय सलाह वाले स्टॉक्स की लिस्ट में SBI सबसे ऊपर है। इस स्टॉक पर 47 बाय कॉल्स हैं

अपडेटेड Sep 12, 2023 पर 2:39 PM
Story continues below Advertisement
बैंकों की क्रेडिट ग्रोथ फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में बढ़कर 15.4 फीसदी पहुंच गई। इससे एक साल पहले यह 9.7 फीसदी थी। यह जानकारी IDBI Capital ने 11 सितंबर को अपनी रिपोर्ट में दी है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि आगे क्रेडिट ग्रोथ 12-14 फीसदी के बीच रहेगी।

Nifty के 20,000 के पार निकल जाने के बाद इनवेस्टर्स अब बैंकिंग स्टॉक्स में कमाई के मौके तलाश रहे हैं। जहां बैंकिंग स्टॉक्स एनालिस्ट्स का ध्यान हासिल करने में कामयाब रहे हैं, वहीं आईटी स्टॉक्स उन्हें खुश करने में नाकाम रहे हैं। निफ्टी 50 इंडेक्स में 11 सितंबर तक सबसे ज्यादा 'बाय' कॉल (खरीदारी की सलाह) बैंकिंग शेयरों में थी। इसके उलट IT Stocks में सबसे ज्यादा 'सेल' कॉल थी। ब्लूमबर्ग के डेटा से यह जानकारी मिली है। बाय सलाह वाले स्टॉक्स की लिस्ट में SBI सबसे ऊपर है। इस स्टॉक पर 47 बाय कॉल्स हैं। इसके बाद HDFC Bank, ICICI Bank और Axis Bank का नंबर है। इनमें से हर स्टॉक पर 45 बाय कॉल हैं।

रेलिगेयर ब्रोकिंग में एसवीपी टेक्निकल रिसर्च अजीत मिश्रा ने कहा कि हालांकि मार्केट की इस रैली में सभी सेक्टर का कंट्रिब्यूशन है, लेकिन हमारा मानना है कि इस तेजी को जारी रखने में बैंकिंग स्टॉक्स की भूमिका सबसे अहम होगी।

banking sector


बैंकों की क्रेडिट ग्रोथ बेहतर रहने की उम्मीद

बैंकों की क्रेडिट ग्रोथ फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में बढ़कर 15.4 फीसदी पहुंच गई। इससे एक साल पहले यह 9.7 फीसदी थी। यह जानकारी IDBI Capital ने 11 सितंबर को अपनी रिपोर्ट में दी है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि आगे क्रेडिट ग्रोथ 12-14 फीसदी के बीच रहेगी। इसमें हायर क्रेडिट रिटेल ग्रोथ और कॉर्पोरेट क्रेडिट में मजबूती का हाथ होगा। IDBI Capital का यह भी मानना है कि RBI के रेपो रेट नहीं बढ़ाने से भी क्रेडिट ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा।

यह भी पढ़ें : BSE MidCap और SmallCap सूचकांक मुनाफावसूली के दबाव में 3% टूटे, जानिए एनालिस्ट्स इनवेस्टर्स को क्या सलाह दे रहे

आईटी सेक्टर का आउटलुक कमजोर

इसके उलट आईटी स्टॉक्स को लेकर एनालिस्ट्स बहुत सतर्कता बरत रहे हैं। इसकी वजह इन स्टॉक्स की ज्यादा वैल्यूएशंस हैं। Wipro पर 18 सेल कॉल हैं। यह आईटी स्टॉक्स में सबसे ज्यादा सेल कॉल हैं। इसके बाद टेक महिंद्रा पर 16 सेल कॉल हैं। LTI Mindtree पर 11 सेल कॉल हैं। TCS पर 10 सेल कॉल हैं।

Infosys ने इस फाइनेंशियल ईयर के लिए रेवेन्यू ग्रोथ के गाइडेंस को 4-7 फीसदी से घटाकर 1 से 3.5 फीसदी कर दिया है। उसने इसका कारण चैलेंजिंग माइक्रो-इकोनॉमिक इनवायरमेंट बताया है। जून तिमाही के नतीजों में टीसीएस और इंफोसिस ने डिमांड में किसी तरह सुधार के संकेत नहीं दिए हैं। इसकी वजह यह है कि क्लाइंट्स काफी सावधानी बरत रहे हैं। आईटी पर खर्च में किसी तरह की वृद्धि देखने को नहीं मिली है।

ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने 7 सितंबर को अपनी रिपोर्ट में कहा है, "हमें डिमांड इनवायरमेंट में बहुत कम सुधार की उम्मीद है। ऐसे में निफ्टी आईटी का निफ्टी के मुकाबले 33 फीसदी प्रीमियम ज्यादा दिखता है। इसलिए आईटी सेक्टर को लेकर सावधानी का रुख जरूरी है।"

इन स्टॉक्स पर भी एनालिस्ट्स फिदा

बैंकिंग स्टॉक्स के अलावा एनालिस्ट्स L&T, M&M और मारुति सुजुकी के शेयरों को लेकर उत्साहित हैं। इन स्टॉक्स पर 15 बाय रिकॉमेंडेशंस है, जबकि जेएसडब्ल्यू स्टील पर 14 बाय रिकॉमेंडेशन हैं। डिमांड बढ़ने और बेहतर प्रॉफिट मार्जिन की वजह से निफ्टी ऑटो इंडेक्स में तेजी दिख रही है। इसलिए निफ्टी ऑटो इंडेक्स ने निफ्टी50 के मुकाबले 33 फीसदी ज्यादा तेजी दिखाई है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।