Nifty Trade Setup: निफ्टी में जोरदार ब्रेकआउट, 9 महीने के ऊपरी स्तर पर बंद; क्या शुक्रवार को भी मिलेगा कमाई का मौका?

Nifty Trade Setup: निफ्टी ने गुरुवार को 304 अंकों की तेजी के साथ 9 महीने का उच्चतम स्तर छुआ। ब्रेकआउट के बाद एक्सपर्ट्स अगले टारगेट 25,800-26,000 मान रहे हैं। जानिए किस वजह से एक्सपर्ट निफ्टी में जोरदार रैली की उम्मीद कर रहे हैं।

अपडेटेड Jun 26, 2025 पर 9:58 PM
Story continues below Advertisement
कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी इंडेक्स कुछ देर के लिए 25,550 के ऊपर भी पहुंचा।

Nifty Trade Setup: भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार, 26 जून को जोरदार ब्रेकआउट देखने को मिला। निफ्टी 304 अंकों की मजबूत बढ़त के साथ 25,549 पर बंद हुआ, जो करीब 9 महीनों का उच्चतम क्लोजिंग स्तर है। कारोबारी सत्र के दौरान इंडेक्स कुछ देर के लिए 25,550 के ऊपर भी पहुंचा। यह लगातार तीसरा दिन था जब बाजार में तेजी का रुख बना रहा।

सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार, 27 जून को निफ्टी का मिजाज कैसा रहेगा, कौन-कौन से लेवल्स अहम रहेंगे, इसे एक्सपर्ट से समझेंगे। लेकिन, उससे पहले जान लेते हैं कि गुरुवार को बाजार में क्या खास हुआ।

मंथली एक्सपायरी पर पॉजिटिव शुरुआत


मंथली डेरिवेटिव एक्सपायरी के दिन बाजार ने पॉजिटिव शुरुआत की और पूरे सत्र में मजबूती बनाए रखी। इंट्राडे में किसी भी गिरावट को निवेशकों ने खरीदारी के मौके के रूप में लिया, जिससे निफ्टी दिन के उच्चतम स्तर के आसपास बंद होने में सफल रहा।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों ने लगातार पांचवें दिन तेजी दिखाई। Nifty Midcap 100 इंडेक्स 0.59% ऊपर चढ़ा। वहीं, Nifty Smallcap 100 में 0.42% की बढ़त दर्ज की गई।

सेक्टोरल परफॉर्मेंस: मेटल और ऑयल शेयरों में उछाल

बाजार की तेजी में मेटल और एनर्जी सेक्टर का योगदान अहम रहा। Nifty Metal इंडेक्स 2.3% उछला। वहीं, Oil & Gas सेक्टर 1.8% चढ़ा। फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। वहीं, Media, Realty और IT सेक्टर हल्की गिरावट के साथ बंद हुए।

डॉलर में कमजोरी से कमोडिटी सेक्टर को सपोर्ट

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डॉलर इंडेक्स 97 के नीचे गिर गया, जो मार्च 2022 के बाद पहली बार हुआ। इस गिरावट से कमोडिटी-लिंक्ड सेक्टर्स को फायदा मिला। ब्रेंट क्रूड की कीमत भी घटकर $66 प्रति बैरल पर आ गई, जिससे एनर्जी शेयरों को सहारा मिला।

मानसून मजबूत, डिफेंस शेयरों में उम्मीद

भारत में मानसून की शुरुआत मजबूत रही है। अब तक की बारिश लॉन्ग पीरियड एवरेज (LPA) से 4% अधिक है, जो ग्रामीण, कृषि और कंज्यूमर सेक्टर्स के लिए सकारात्मक संकेत है।

वहीं, भारत की यूरोप के साथ डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग पार्टनरशिप और NATO की बढ़ती डिफेंस स्पेंडिंग से डिफेंस सेक्टर में भारी निर्यात अवसर खुलने की उम्मीद है। सरकार ने ₹50,000 करोड़ के डिफेंस एक्सपोर्ट का टारगेट 2029 तक तय किया है।

एक्सपर्ट का अनुमान: 26,000 तक जा सकता है निफ्टी

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के सिद्धार्थ खेमका के अनुसार, 'मौजूदा मजबूत घरेलू मैक्रो और ग्लोबल सपोर्टिव एनवायरनमेंट को देखते हुए बाजार की तेजी बनी रह सकती है। निफ्टी अपने ऑल टाइम हाई की ओर बढ़ सकता है।'

HDFC Securities के नागराज शेट्टी ने कहा, 'गुरुवार को डेली चार्ट पर एक लंबी बुल कैंडल बनी है, जो 24,500-25,200 की रेंज से बाहर decisively ब्रेकआउट का संकेत देती है। ऐसे ब्रेकआउट्स के बाद आमतौर पर तेज अपसाइड मूव देखने को मिलती है। निफ्टी अब 25,800–26,000 की ओर बढ़ सकता है, जबकि सपोर्ट 25,400 के आसपास है।'

LKP Securities के रूपक डे के मुताबिक, 'निफ्टी ने हालिया कंसॉलिडेशन जोन को ब्रेक किया है। इसने ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स का सेंटीमेंट मजबूत किया है। 25,700–25,750 तक कोई बड़ा रेजिस्टेंस नहीं है। शॉर्ट टर्म में निफ्टी में 150–200 अंकों की और तेजी देखी जा सकती है। नीचे की ओर सपोर्ट 25,300–25,350 के बीच है।'

यह भी पढ़ें : Stocks to Watch: शुक्रवार को इन 10 शेयरों पर रखें नजर, दिख सकती है बड़ी हलचल

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Suneel Kumar

Suneel Kumar

First Published: Jun 26, 2025 9:53 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।