Get App

Nifty और Bank Nifty की सुस्ती से नहीं मिल रहा कमाने का मौका? अपने चार्ट पर मार्क करें ये लेवल, टूटना है जरूरी

Nifty-Bank Nifty Strategy: घरेलू स्टॉक मार्केट में पिछले कुछ कारोबारी दिनों से सुस्ती का रुझान है। निफ्टी 50 की बात करें तो आज लगातार सातवें कारोबारी दिन यह ग्रीन जोन में बंद हुआ है। पिछले पांच कारोबारी दिनों से इसमें आधा फीसदी या इससे कम की तेजी है या यह लगभग फ्लैट बंद हो रहा है। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो आज यह रेड जोन में बंद हुआ है और सात कारोबारी दिनों में सिर्फ तीन कारोबारी दिन ही ग्रीन जोन में बंद हुआ है

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Aug 23, 2024 पर 5:09 PM
Nifty और Bank Nifty की सुस्ती से नहीं मिल रहा कमाने का मौका? अपने चार्ट पर मार्क करें ये लेवल, टूटना है जरूरी
22 शेयरों की तेजी के साथ Nifty 50 आज 0.05 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 24,823.15 पर बंद हुआ है।

Nifty-Bank Nifty Strategy: मार्केट चाहे गिरे या ऊपर चढ़े, इंडेक्स ट्रेडर्स को बस मूवमेंट चाहिए। हालांकि पिछले कुछ कारोबारी दिनों से मार्केट शुरुआती उठा-पटक के बाद साइडवेज हो जा रहा है। ऐसे में तो ट्रेडर्स ने तो कॉल साइड और न ही पुट साइड पैसे बना पा रहे हैं। इसे लेकर एनालिस्ट्स ने कुछ अहम लेवल सुझाए हैं। किसी भी साइड प्वाइंट्स हासिल करने के लिए इनका पार होना जरूरी है। अपने चार्ट पर इन्हें मार्क कर लें और निवेशकों के लिए भी उन्होंने सुझाव दिया है कि किसमें शॉर्ट, मीडियम और लॉन्ग टर्म में बुलिश रुझान है। अब घरेलू ब्रोकरेज फर्म एसबीआई सिक्योरिटीज ने इसे लेकर कुछ लेवल मार्क किए हैं, जिसके ब्रेक होने पर मार्केट में तेज हलचल दिख सकती है।

Nifty 50 के लिए ये लेवल है अहम

22 शेयरों की तेजी के साथ निफ्टी 50 आज 0.05 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 24,823.15 पर बंद हुआ है। ब्रोकरेज के मुताबिक इस समय निफ्टी के लिए 24,690-24,670 के लिए अहम सपोर्ट के रूप में काम कर रहा है और जब तक 24,670 का लेवल बना हुआ है, यह 24,900-24920 के लेवल की तरफ बढ़ सकता है। 24,920 का लेवल टूटा तो निफ्टी 25,060-25,080 का लेवल छू सकता है। वहीं डाउनसाइड अगर इसने 24,670 का लेवल तोड़ा तो यह 24,550-24,530 के लेवल तक फिसल सकता है।

Bank Nifty के लिए ये लेवल है अहम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें