Nifty-Bank Nifty Strategy: मार्केट चाहे गिरे या ऊपर चढ़े, इंडेक्स ट्रेडर्स को बस मूवमेंट चाहिए। हालांकि पिछले कुछ कारोबारी दिनों से मार्केट शुरुआती उठा-पटक के बाद साइडवेज हो जा रहा है। ऐसे में तो ट्रेडर्स ने तो कॉल साइड और न ही पुट साइड पैसे बना पा रहे हैं। इसे लेकर एनालिस्ट्स ने कुछ अहम लेवल सुझाए हैं। किसी भी साइड प्वाइंट्स हासिल करने के लिए इनका पार होना जरूरी है। अपने चार्ट पर इन्हें मार्क कर लें और निवेशकों के लिए भी उन्होंने सुझाव दिया है कि किसमें शॉर्ट, मीडियम और लॉन्ग टर्म में बुलिश रुझान है। अब घरेलू ब्रोकरेज फर्म एसबीआई सिक्योरिटीज ने इसे लेकर कुछ लेवल मार्क किए हैं, जिसके ब्रेक होने पर मार्केट में तेज हलचल दिख सकती है।