Get App

Defense Stocks: डिफेंस स्टॉक्स में लौटी रौनक, HAL, BDL और कोचिन शिपयार्ड के शयरों को लगे पंख

Defense Stocks: नोमुरा की रिपोर्ट के मुताबिक, जीएसटी में कमी के फैसले से डिफेंस इक्विपमेंट पर टैक्स का बोझ घाट है। हाई वैल्यू इंपोर्ट और अहम माने जाने वाले स्पेयर पार्ट्स को इंटिग्रेटेड गु्ड्स एंड सर्विसेज टैक्स (आईजीएसटी) से छूट के बाद यह सेक्टर पहले के मुकाबले काफी अट्रैक्टिव हो गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 15, 2025 पर 3:22 PM
Defense Stocks: डिफेंस स्टॉक्स में लौटी रौनक, HAL, BDL और कोचिन शिपयार्ड के शयरों को लगे पंख
15 सितंबर को निफ्टी डिफेंस इंडेक्स में अच्छी तेजी दिखी। 2:50 बजे यह 54 प्वाइंट्स यानी 0.68 फीसदी चढ़कर 8,099 अंक पर चल रहा था।

डिफेंस कंपनियों के शेयरों में रौनक लौट आई है। इसके पीछ दो बड़ी वजहें बताई जा रही हैं। इनमें पहली जीएसटी में कमी है। दूसरी, डिफेंड इक्विपमेंट के देश में ही निर्माण पर सरकार का बढ़ता फोकस है। इस साल मार्केट के प्रमुख सूचकांक निफ्टी 5.47 फीसदी चढ़ा है। इसके मुकाबले निफ्टी डिफेंस इंडेक्स में 22.98 फीसदी तेजी आई है। विदेशी ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने अपनी रिपोर्ट में इस बारे में कई अहम बातें बताई हैं।

इन वजहों से डिफेंड सेक्टर में सेंटिमेंट मजबूत

नोमुरा की रिपोर्ट के मुताबिक, GST में कमी के फैसले से डिफेंस इक्विपमेंट का उत्पादन करने वाली कंपनियों पर टैक्स का बोझ घाट है। हाई वैल्यू इंपोर्ट और अहम माने जाने वाले स्पेयर पार्ट्स को इंटिग्रेटेड गु्ड्स एंड सर्विसेज टैक्स (आईजीएसटी) से छूट के बाद यह सेक्टर पहले के मुकाबले काफी अट्रैक्टिव हो गया है। डिफेंस मिनिस्ट्री के टेक्नोलॉजी पर्सपेक्टिव कैपेबिलिटी रोडमैप (टीपीसीआर) 2025 पेश करने से फ्यूचर की कंबैट टेक्नोलॉजी को लेकर सशस्त्र बलों के विजन के बारे में पता चला है।

नेवी और एयर फोर्स बड़े निवेश की तैयारी में

सब समाचार

+ और भी पढ़ें