Nifty IT ने 2021 में दिखाई 41% की तेजी, एनालिस्ट अभी भी बनें हैं बुलिश, जानिए वजह

संतोष मीना का कहना है कि midcap IT का शानदार प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा

अपडेटेड Sep 02, 2021 पर 11:34 PM
Story continues below Advertisement

कोरोना महामारी काल में IT सेक्टर को जोरदार फायदा हुआ। महामारी के इस दौर में वर्कफ्राम होम के बढ़ते ट्रेंड का फायदा आईटी कंपनियों को मिला है। इस महामारी ने digital services के लिए व्यापक संभाननाएं पैदा की हैं। इस संकट काल में रिमोट वर्किंग, ई-कॉमर्श और ऑटोमोटेड सर्विसेज  में उछाल देखने को मिला है।

साल 2021 में अब तक निफ्टी में 22  फीसदी की तेजी देखने को मिली है। वहीं इसी अवधि में  Nifty IT index 41 फीसदी भागा है। अगस्त में निफ्टी में 9 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। वहीं, इसी अवधि में  IT pack में 13 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।

CAMS और Havells India ने अब तक कराई जोरदार कमाई, अब इनमें बने रहें या निकल जाएं?

CapitalVia Global Research के आशीष बिस्वास का कहना है कि इस सेक्टर में मजबूत ऑर्डर बुकिंग, रेवेन्यू में व्यापक स्तर पर हो रही ग्रोथ और मार्जिन में स्थिरता के कारण तेजी आई है। इसके साथ ही इस सेक्टर पर कोविड-19 का सबसे कम असर देखने को मिला है। इस समय डिजिटल ट्रांसफार्मेशन और क्लाउड सर्विसेज कंपनियों के लिए काफी अहम हो गए हैं। जिसका फायदा आईटी कंपनियों के मिल रहा है।

आगे कैसी रहेगी चाल

Anand Rathi के सिद्धार्थ सेदानी (Siddharth Sedani) का कहना है कि FY22 में IT इंडस्ट्री में  14-15 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिल सकता है। वर्तमान में भारतीय सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट में लिस्टेड आईटी कंपनियों की हिस्सेदारी  65 फीसदी है। डिजिटल ट्रांसफार्मेशन और क्लाउड के बढ़ते उपयोग का फायदा आईटी कंपनियों को मिलेगा और आगे भी इनमें तेजी देखने को मिलेगी।


Nifty50 ने 7 साल में पूरा किया 7000 से 17000 का स्तर, आइए डालते हैं सफर के पड़ावों पर एक नजर

Swastika Investmart के संतोष मीना का भी कहना है कि COVID-19 इस सेक्टर के लिए  catalyst(उत्प्रेरक) का काम कर रहा है। आगे भी आईटी सेक्टर में अच्छी तेजी देखने को मिलेगी।

इसके अलावा एनालिस्ट का ये भी मानना है कि चीन की सरकार की तरफ से उनकी घरेलू आईटी कंपनियों पर कसते शिकंजे का फायदा भारतीय आईटी कंपनियों को मिलेगा।

अगले कुछ सत्रों में मुनाफा वसूली मुमकिन, बैंकिंग शेयर करेंगे आउटपरफार्म: रोहन पाटिल

किन शेयरों पर लगाएं दांव

सिद्धार्थ सेदानी (Siddharth Sedani) की TCS में 4,260 रुपए के लक्ष्य के लिए, Cyient में 1240 रुपए के लक्ष्य के लिए और Birlasoft में 500 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी।

संतोष मीना का कहना है कि midcap IT का शानदार प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा। मिडकैप आईटी में L&T Infotech और KPIT technologies उनकी टॉप पिक हैं। लॉर्जकैप आईटी में  TCS और HCL Tech उनकी शॉपिंग लिस्ट में शामिल हैं।

TCS और Infosys आशीष बिस्वास की टॉप पिक्स हैं। उधर Kotak Securities के सुमित पोखरना (Sumit Pokharana) का कहना है कि निवेशकों को IT sector में भी इंजीनियरिंग रिसर्च और डेवलपमेंट (ERD) स्पेस पर फोकस करना चाहिए। 1,580 रुपए के लक्ष्य के साथ Tech Mahindra सुमित पोखरना की टॉप पिक है। इसके अलावा वे L&T Technology Services और HCL Tech पर भी पॉजिटिव हैं।

Axis Securities के ओंकार टंकसाले (Omkar Tanksale) की टॉप पिक्स की सूचि में Tech Mahindra, HCL Tech, Mindtree, Coforge और Persistent Systems शामिल हैं।

 

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें.

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 02, 2021 11:54 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।