Vishal Wagh-Bonanza Portfolio
Vishal Wagh-Bonanza Portfolio
30 नवंबर को निफ्टी 140 अंकों की तेजी लेकर 18758.35 के स्तर पर बंद हुआ। कल डेली स्केल पर इसने एक बुलिश कैंडलिस्टिक बनाया। सभी टाइम फ्रेमों पर निफ्टी हायर हाईज और हायर लोज फॉर्मेशन में घूम रहा है। ये बाजार में बुलिश ट्रेंड कायम रहने का संकेत है। इचिमोकू क्लाउड टेक्निकल इंडीकेटर (Ichimoku Cloud technical indicator) से संकेत मिल रहा है कि कीमतें कनवर्जन और बेस लाइन से ऊपर हैं, जो शॉर्ट टर्म में बाजार में तेजी कायम रहने की ओर इशारा कर रहा है। मोमेंटम ऑसीलेटर RSI (relative strength index 14) डेली चार्ट पर 73 के एक दम करीब है। ये इस बात का संकेत है कि ये बस ओवरबॉट जोन में जाने ही वाला है। इसके साथ ही फीयर इंडेक्स India VIX कल 1.41 फीसदी की बढ़त के साथ 13.8075 पर आ गया। निफ्टी के लिए सबसे ज्यादा परेशानी 18700 पर दिख रही है, ये लेवल वीकली एक्सपायरी में अमह भूमिका निभाएगा।
ऑप्शन के मोर्चे पर देखें तो 18800 के स्ट्राइक प्राइस पर सबसे ज्यादा कॉल राइटिंग देखने को मिली है। इसके बाद 18900 की स्ट्राइक प्राइस पर सबसे ज्यादा कॉल राइटिंग रही है। वहीं, 18600 की स्ट्राइक प्राइस पर सबसे ज्यादा पुट राइटिंग रही है। उसके बाद 18500 की स्ट्राइक प्राइस पर सबसे ज्यादा पुट राइटिंग रही है। निफ्टी के लिए 18600 पर अहम सपोर्ट है।
Nifty इस समय खुले आसमान में नजर आ रहा है। ऐसे में इसकी उड़ान की सीमा असीमित दिख रही है। वीकली एक्सपायरी के बाद निफ्टी हमें 19000 के मनोवैज्ञानिक लेवल की तरफ जाता दिख सकता है।
Bonanza Portfolio के विशाल वाघ की 2 शॉर्ट टर्म पिक्स जिनमें 2-3 हफ्तों में हो सकती है जोरदार कमाई
Shriram Transport Finance: Buy | LTP: Rs 1,350 | श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस में 1305 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 1450 रुपए के लक्ष्य के लिए खऱीदें। 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में 7 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।
Dalmia Bharat: Buy | LTP: Rs 1821 | डालमिया भारत में 1753 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 1950 रुपए के लक्ष्य के लिए खऱीदें। 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में भी 7 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।