Credit Cards

23400 के ऊपर निकलने पर निफ्टी में 24000 का स्तर मुमकिन, ये 5 शेयर चमका सकते हैं आपकी किस्मत

बाजार के टेक्निकल टेक्सचर पर बात करते हुए M Financial Services के डायरेक्टर और हेड ऑफ रिसर्च राहुल शर्मा ने कहा कि निफ्टी 23300 के ऊपर जा सकता है। 23400 के ऊपर निकलने पर ट्रेडरों को पोजीशनल कॉल लेने की सलाह होगी

अपडेटेड Feb 19, 2025 पर 11:59 AM
Story continues below Advertisement
जोमैटो के शेयरों पर बात करते हुए राहुल में कहा कि इसका सिंपल सेटअप है। जनवरी का लो फरवरी के लो से हायर हैं, यानी कि खराब बाजार में भी स्टॉक ने अपने बेस को बचाए रखा है

बैंकिंग शेयरों के दम पर बाजार में आज अच्छी रिकवरी देखने को मिल रही है। निफ्टी निचले स्तरों से 200 अंक से ज्यादा चढ़कर 23000 के पार दिखा रहा है। बैंक निफ्टी भी करीब 500 अंक दौड़ा है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में आज जोरदार खरीदारी आई है। दोनों इंडेक्स आउटपरफॉर्म कर रहे हैं। ऐसे में बाजार के टेक्निकल टेक्सचर पर बात करते हुए M Financial Services के डायरेक्टर और हेड ऑफ रिसर्च राहुल शर्मा ने कहा कि निफ्टी 23300 के ऊपर जा सकता है। 23400 के ऊपर निकलने पर ट्रेडरों को पोजीशनल कॉल लेने की सलाह होगी।

राहुल ने आगे कहा कि आज कई दिनों के बाद निफ्टी ने एक ऑवरली कैंड डॉमिनेंट बनाया है। पहले घंटे का ट्रेड बहुत ही मजबूत रहा है। ये इस बात का संकेत है कि आज का बाउंसबैंक 23200-23300 तक बढ़ता दिख सकता है। यहां से दो-तीन दिन बाजार में अच्छा मोमेंटम रहने की उम्मीद है। इस समय बहुत ही शॉर्ट टर्म के लिए ट्रेडिंग की सलाह होगी। 23400 के ऊपर निकलने पर ही ट्रेडरों को पोजीशनल कॉल लेने की सलाह होगी। ऐसा होने तक शॉर्ट टर्म ट्रेडर रहें या फिर ज्यादा से ज्यादी BTST करें और पोजीशनल ट्रेडिंग से बचें।

आज की ट्रेड के लिए राहुल ने निफ्टी में खरीदारी की सलाह दी है। उनका मानना है कि निफ्टी में आज 23200-23300 के टारगेट मिल सकते हैं। राहुल की राय है कि बाजार में गिरावट काफी हद तक पूरी हो गई लगती है। अगर बाजार में स्थिरता लौटती है तो हमें लार्ज कैप शेयरों में खरीदारी शुरू करनी चाहिए। निफ्टी ने अब तक 5-6 बार 22800 को तोड़ने की कोशिश की। लेकिन यहां से हर बार बाजार में रिकवरी आई। अब हम यहां से तुलनात्मक रूप से मजबूती दिखा रहे शेयरों का एक बॉस्केट बना कर चल सकते हैं।


राहुल को लॉर्ज कैप में रिलायंस के शेयर पसंद आ रहे हैं। उनको एचडीएफसी बैंक भी अच्छा लग रहा है। उनकी राय है कि एचडीएफसी बैंक 1800 रुपए तक जा सकता है। बजाज फिनसर्व में किसी भी तरह की मंदी नहीं है। स्टॉक हायर हाईज, हायर लो लगा रहा है। इससे अलावा सीमेंट सेक्टर में काफी अच्छी स्थिति में दिख रहा अल्ट्राटेक सीमेंट भी राहुल शर्मा को पसंद है। एफएमसीजी से ब्रिटानिया भी उनकी पसंद में शामिल है। उनकी पांचो लार्ज कैप शेयरों की बॉस्केट बना कर चलने की सलाह है। इन शेयरों में शॉर्ट टर्म में भी तेजी देखने को मिल सकती है।

Trading Plan: क्या निफ्टी 23000 से ऊपर जाएगा, बैंक निफ्टी 49500 के स्तर को फिर से हासिल कर पाएगा?

राहुल की राय है कि बाजार में आया ये बाउंसबैक 23300 तक चलना चाहिए। लेकिन अगर 23400 का रेजिस्टेंस टूटता है तो फिर ये बाउंस बैक 24000 तक की रैली दे सकता है। उनका मानना है कि आईटी में अभी तेजी के कंफर्मेशन के इंतजार की सलाह होगा। इस समय फाइनेंशियल और बैंकिंग शेयर अच्छे लग रहे हैं। बड़े प्राइवेट बैंक अच्छे लग रहे हैं। हमें इस समय इन्हीं से साथ चलना चाहिए। अगर बाजार फिर पेचीदा हुआ और उठापटक बढ़ी तो इन शेयरों में नुकसान होने के चांस कम हैं।

जोमैटो के शेयरों पर बात करते हुए राहुल में कहा कि इसका सिंपल सेटअप है। जनवरी का लो फरवरी के लो से हायर हैं, यानी कि खराब बाजार में भी स्टॉक ने अपने बेस को बचाए रखा है। 205-210 के रेंज में बाजार ने कई बार सपोर्ट लिया है। इस बाउंस में स्टॉक में 245 रुपए तक का इमीडिएट टारगेट देखने को मिल सकता है। स्टॉक में 220 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ वर्तमान स्तरों पर खरीदारी की जा सकती है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।