Get App

क्या Nifty 2025 में बना सकता है ऊंचाई के नए रिकॉर्ड? जानिए प्रशांत जैन, मधु केला जैसे दिग्गजों ने क्या कहा

3P Investment Managers के फाउंडर प्रशांत जैन का कहना है कि यहां से निफ्टी में और गिरावट की ज्यादा गुंजाइश नहीं है। इसकी वजह इंडियन इकोनॉमी की अच्छी ग्रोथ है। उन्होंने बैंकिंग सहित कुछ सेक्टर्स का रिटर्न अच्छी रहने की उम्मीद जताई

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 06, 2024 पर 2:37 PM
क्या Nifty 2025 में बना सकता है ऊंचाई के नए रिकॉर्ड? जानिए प्रशांत जैन, मधु केला जैसे दिग्गजों ने क्या कहा
एक्सपर्ट्स का कहना है कि 2025 में भी इनवेस्टर्स को मार्केट से अच्छा रिटर्न मिलने की उम्मीद है। यह रिटर्न डबल डिजिट में हो सकता है।

यह साल (2024) सितंबर के आखिर तक स्टॉक मार्केट्स के लिए शानदार दिख रहा था। लेकिन, अक्टूबर में आई गिरावट से निवेशकों का मजा किरकिरा हो गया। अक्टूबर में प्रमुख सूचकांकों में आई बड़ी गिरावट के बाद इनवेस्टर्स चिंतित हैं। लेकिन, मार्केट एक्सपर्ट्स की मानें तो अगले साल यानी 2025 में भी इनवेस्टर्स को मार्केट से अच्छा रिटर्न मिलने की उम्मीद है। यह रिटर्न डबल डिजिट में हो सकता है। हालांकि, एक्सपर्ट्स का कहना है कि निवेशकों को हाई लेवल पर शेयरों में निवेश करने से बचना चाहिए।

निफ्टी में नहीं आएगी और गिरावट

3P Investment Managers के फाउंडर प्रशांत जैन के मुताबिक, यहां से निफ्टी (Nifty) में और गिरावट की गुंजाइश नहीं है। इसकी वजह इंडियन इकोनॉमी की अच्छी ग्रोथ है। उन्होंने बैंकिंग सहित कुछ सेक्टर्स का रिटर्न अच्छी रहने की उम्मीद जताई। इन सेक्टर्स में वैल्यूएशन ठीक है। उन्होंने कहा, "अगर आप निफ्टी के 10-20 फीसदी रिटर्न को देखें तो यह रुपये में इकोनॉमी की ग्रोथ के करीब है। निफ्टी में बैंक जैसे बड़े पॉकेट्स हैं, जिनका प्रदर्शन कमजोर रहा है। इनकी वैल्यूएशन अच्छी है। इसलिए मेरा मानना है कि निफ्टी में यहां से गिरावट के आसार नहीं हैं।"

शेयरों की वैल्यूएशन बढ़ने का खतरा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें