यह साल (2024) सितंबर के आखिर तक स्टॉक मार्केट्स के लिए शानदार दिख रहा था। लेकिन, अक्टूबर में आई गिरावट से निवेशकों का मजा किरकिरा हो गया। अक्टूबर में प्रमुख सूचकांकों में आई बड़ी गिरावट के बाद इनवेस्टर्स चिंतित हैं। लेकिन, मार्केट एक्सपर्ट्स की मानें तो अगले साल यानी 2025 में भी इनवेस्टर्स को मार्केट से अच्छा रिटर्न मिलने की उम्मीद है। यह रिटर्न डबल डिजिट में हो सकता है। हालांकि, एक्सपर्ट्स का कहना है कि निवेशकों को हाई लेवल पर शेयरों में निवेश करने से बचना चाहिए।
