पीएल कैपिटल यानी प्रभुदास लीलाधर ने अपनी नवीनतम इंडिया स्ट्रैटेजी रिपोर्ट में कहा है कि वित्त वर्ष 2024-2026 के दौरान निफ्टी के EPS में सालाना आधार पर 17.8 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिल सकती है। इसके चलते वित्त वर्ष 2025 और वित्त वर्ष 2026 में निफ्टी का EPS ₹1,247 और ₹1,411 रहने का अनुमान है। वर्तमान में, निफ्टी अपने 1-ईयर फॉरवर्ड ईपीएस के 18.9 गुना पर कारोबार कर रहा है, जो लगभग इसके 15-साल के औसत के 19 गुना के बराबर है।
पीएल कैपिटल की पिछली इंडिया स्ट्रैटेजी रिपोर्ट 11 जुलाई 2024 को जारी की गई थी। इसके बाद से निफ्टी ने बिगड़ती भू-राजनीतिक स्थिति के बीच बढ़ती वोलैटिलिटी के बावजूद 1.6 फीसदी का रिटर्न दिया है। भारतीय बाजारों को मजबूत इकोनॉमी से सपोर्ट मिला है। जापानी कैरी ट्रेड और भू-राजनीतिक अनिश्चितता के कारण बाजार में काफी ज्यादा वोलैटीलिटी देखने को मिली है। हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों की तरफ से हो रही जोरदार खरीदारी ने बाजार को सपोर्ट दिया है। अब तो एफआईआई की बिकवाली भी कम हो गई है।
दूसरी छमाही में रेपो रेट में कटौती की उम्मीद
ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि अच्छे मानसून, भारत सरकार इंफ्रा पर किए जाने वाले भारी खर्च और प्राइवेट सेक्टर के पूंजीगत व्यय में सुधार के कारण त्योहारी सीजन में मांग में सुधार की उम्मीदें हैं। इसके अलावा, यूएस फेड की तरफ से ब्याज दर में कटौती की बढ़ती संभावना और महंगाई में नरमी से वित्त वर्ष 2025 की दूसरी छमाही में रेपो रेट में कटौती की उम्मीद भी बढ़ गई है।
आगे बाजार में कायम रहेगी तेजी
पीएल कैपिटल का कहना है कि बाजार में लिक्विडिटी की स्थिति मजबूत बनी हुई है, घरेलू निवेश एफआईआई की तरफ से हो रहे निवेश से काफी ज्यादा है। ये हमारे लिए एक अच्छा संकेत है। पीएल कैपिटल का मानना है कि त्यौहारी सीजन में मजबूत मांग, ग्रामीण क्षेत्रों में सुधार और ब्याज दरों में संभावित कटौती से बाजार को और सपोर्ट मिलेगा।
निवेशकों को वैल्यूएशन को लेकर रहना चाहिए सचेत
आगामी अमेरिकी चुनावों पर बाजार की नजरें रहेंगी। कुछ ग्रोथ सेक्टरों के महंगे वैल्युएशन को देखते हुए पीएल कैपिटल को कंज्यूमर गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, बिल्डिंग मटेरियल, आईटी सर्विसेज, फार्मास्यूटिकल्स और टेलीकॉम जैसे डिफेंसिव सेक्टरों की ओर निवेशकों का रुझान बढ़ने की उम्मीद है। ब्रोकरेज का कहना है कि हालांकि कैपिटल गुड्स, इंफ्रा स्ट्रक्चर, लॉजिस्टिक्स/पोर्ट, ईएमएस, हॉस्पिटल, पर्यटन, ऑटो, न्यू एनर्जी और ई-कॉमर्स जैसे सेक्टर आकर्षक निवेश अवसर पेश कर रहे हैं। लेकिन निवेशकों को वैल्यूएशन को लेकर सचेत रहना चाहिए।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।