Nifty Outlook: वीकेंड आमतौर पर आराम करने के लिए होते हैं। लेकिन, पिछले दो दिनों की खबरों ने निवेशकों की नींद उड़ा दी। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के H-1B वीजा फैसलों से लेकर भारत की आईटी कंपनियों पर संभावित असर, अमेरिका में भारत के श्रिम्प एक्सपोर्ट्स पर नए हमले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन, पहली नवरात्रि और कम किए गए जीएसटी दरों का लागू होना, ये सभी फैक्टर निफ्टी 50 और बाजार की सोमवार की ट्रेडिंग पर असर डालेंगे।