Get App

Nifty Outlook: 22 सितंबर को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन-से लेवल रहेंगे अहम; जानिए एक्सपर्ट से

Nifty Outlook: 22 सितंबर को निफ्टी की चाल पर कई फैक्टर असर डालेंगे। जैसे कि H-1B वीजा फैसले, नई जीएसटी दरें और प्रस्तावित श्रिम्प टैरिफ। एक्सपर्ट्स से जानिए निफ्टी के लिए महत्वपूर्ण रेजिस्टेंस और सपोर्ट लेवल क्या रहेंगे।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Sep 21, 2025 पर 4:53 PM
Nifty Outlook: 22 सितंबर को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन-से लेवल रहेंगे अहम; जानिए एक्सपर्ट से
निफ्टी के लिए 25,500 का स्तर अभी भी अहम रेसिस्टेंस बना हुआ है। नी

Nifty Outlook: वीकेंड आमतौर पर आराम करने के लिए होते हैं। लेकिन, पिछले दो दिनों की खबरों ने निवेशकों की नींद उड़ा दी। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के H-1B वीजा फैसलों से लेकर भारत की आईटी कंपनियों पर संभावित असर, अमेरिका में भारत के श्रिम्प एक्सपोर्ट्स पर नए हमले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन, पहली नवरात्रि और कम किए गए जीएसटी दरों का लागू होना, ये सभी फैक्टर निफ्टी 50 और बाजार की सोमवार की ट्रेडिंग पर असर डालेंगे।

निफ्टी की सोमवार, 22 सितंबर को कैसी चाल रहेगी, कौन से लेवल अहम रहेंगे, इसे एक्सपर्ट से समझेंगे। लेकिन, उससे पहले जान लेते हैं कि शुक्रवार को बाजार में क्या खास हुआ।

शुक्रवार को निफ्टी का हाल

निफ्टी के बुल्स उम्मीद कर रहे थे कि वे सप्ताह का अंत ऊंचे स्तर पर करेंगे, लेकिन शुक्रवार को ऐसा नहीं हुआ। नौ दिनों तक लगातार उच्च निम्न स्तर बनाने का सिलसिला टूट गया। निफ्टी ने 25,500 के स्तर को पार करने की कोशिश की, लेकिन अंततः 25,300 के स्तर पर संतुलन बनाए रखा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें