Nifty Outlook: 25 अगस्त को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन से लेवल रहेंगे अहम; जानिए एक्सपर्ट से

Nifty Outlook: निफ्टी 50 ने पिछले हफ्ते मजबूती दिखाई लेकिन शुक्रवार को प्रॉफिट बुकिंग से गिरावट आई। एक्सपर्ट्स से जानिए कि सोमवार, 25 अगस्त को निफ्टी और बैंक निफ्टी के लिए कौन से लेवल अहम रहेंगे।

अपडेटेड Aug 24, 2025 पर 5:56 PM
Story continues below Advertisement
Nifty Outlook: HDFC Securities के नागरज शेट्टी का कहना है कि निफ्टी के लिए शॉर्ट-टर्म ट्रेंड फिलहाल कमजोर है

Nifty Outlook: निफ्टी 50 ने ग्लोबल और डोमेस्टिक मार्केट से पॉजिटिव संकेतों के चलते पिछले हफ्ते की शुरुआत मजबूती के साथ की। हालांकि, शुक्रवार को तेज प्रॉफिट बुकिंग के चलते इंडेक्स ने अपनी बढ़त गंवा दी और छह दिन की लगातार तेजी का सिलसिला टूट गया।

गुरुवार को निफ्टी 25,150 के स्तर तक पहुंचा, लेकिन शुक्रवार को 214 अंकों की गिरावट के साथ 24,870 पर बंद हुआ। इसके बावजूद इंडेक्स सोमवार की शुरुआती बढ़त के स्तरों पर टिके रहने में सफल रहा और हफ्ता 1% से अधिक की बढ़त के साथ 24,850 से ऊपर बंद हुआ।

नए हफ्ते यानी सोमवार, 25 अगस्त का पहला कारोबारी दिन निफ्टी और बैंक निफ्टी के लिए कैसा रहेगा, कौन से लेवल अहम रहेंगे, इसे एक्सपर्ट से समझेंगे। लेकिन, उससे पहले जान लेते हैं कि शुक्रवार को बाजार में क्या खास हुआ था।


शुक्रवार की गिरावट में ऑटो स्टॉक्स चमके

शुक्रवार को कमजोर सत्र के बावजूद ऑटो हैवीवेट्स M&M और मारुति के साथ BEL निफ्टी पैक के टॉप गेनर्स रहे। दूसरी ओर, ग्रासिम, एशियन पेंट्स और अदानी एंटरप्राइजेज पर सबसे ज्यादा दबाव देखने को मिला। शुक्रवार को दोनों ही घरेलू और विदेशी निवेशक कैश मार्केट में नेट सेलर रहे, जिससे बाजार पर दबाव बढ़ा।

अगर सेक्टोरल ट्रेंड की बात करें, तो निफ्टी मीडिया, फार्मा और हेल्थकेयर इंडेक्स टॉप गेनर्स रहे। वहीं, मेटल्स, PSU बैंक और FMCG सेक्टर में गिरावट दर्ज हुई। ब्रॉडर मार्केट्स ने भी हल्की बिकवाली देखी लेकिन बेंचमार्क की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया। निफ्टी मिडकैप 100 केवल 0.14% और स्मॉलकैप 0.26% फिसला।

निफ्टी पर एक्सपर्ट की राय

एक्सपर्ट का मानना है कि शुक्रवार की गिरावट बुलिश गैप का रीटेस्ट है। Angel One के राजेश भोसले के अनुसार 24,750-24,650 का गैप जोन अहम सपोर्ट रहेगा। इस स्तर के टूटने पर 24,350 तक गिरावट की आशंका है। वहीं, 25,000-25,150 के ऊपर बने रहना बुल्स के लिए जरूरी होगा।

HDFC Securities के नागरज शेट्टी का कहना है कि शॉर्ट-टर्म ट्रेंड फिलहाल कमजोर है, लेकिन 24,800-24,700 का गैप एरिया सपोर्ट देगा। वहीं, LKP Securities के रूपक डे ने निफ्टी की मौजूदा चाल को कंसॉलिडेशन बताया और कहा कि 24,800 के ऊपर बने रहना 25,000-25,250 तक बढ़त की संभावना बनाए रखेगा।

Stocks to Watch: सोमवार 25 अगस्त को फोकस में रहेंगे ये 15 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका

HDFC Securities के नंदिश शाह ने संकेत दिया कि निफ्टी ने ‘शूटिंग स्टार’ जैसा बेयरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है। हालांकि, 24,841 का 50-DEMA और 24,673-24,852 का गैप एरिया मजबूत सपोर्ट दे सकता है। ऊपर की ओर 25,153 पर रेजिस्टेंस देखने को मिलेगा।

निफ्टी बैंक का हाल

निफ्टी बैंक इंडेक्स 1.09% गिरकर 55,149.40 पर बंद हुआ। SAMCO Securities के ओम मेहरा ने कहा कि 54,905 का स्तर अहम सपोर्ट है, जिसके टूटने पर अगला सपोर्ट 54,500 पर होगा। ऊपर की ओर रेजिस्टेंस 55,500 और 55,600 पर है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Suneel Kumar

Suneel Kumar

First Published: Aug 24, 2025 5:56 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।