Pharma Stocks Fall: घरेलू मार्केट में आज हरियाली तो है लेकिन फार्मा शेयरों की धड़ाधड़ बिकवाली हो रही है। निफ्टी फार्मा इंडेक्स के शेयर 10 फीसदी तक टूट गए हैं। इसकी वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हैं जिन्होंने अमेरिका में ऑटो, फार्मा और चिप के आयात पर 1 अप्रैल 2025 से टैरिफ लगाने का प्रस्ताव रखा है। इसके चलते फार्मा शेयर कांप गए और इंट्रा-डे में इसके सभी 20 स्टॉक्स एक बार लाल हो गए थे। सबसे अधिक गिरावट अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma) में आई जो इंट्रा-डे में करीब 10 फीसदी टूट गया। इसके अलावा जाइडस लाइफ (Zydus Life), लुपिन (Lupin) और डॉ रेड्डी में भी 5-5 फीसदी से अधिक गिरावट आई। निफ्टी 50 पर भी टॉप-5 लूजर्स में तीन फार्मा स्टॉक्स रहे।