Get App

Pharma Stocks Fall: दवाईयों पर टैरिफ की धमकी पर 10% तक टूटे शेयर, लेकिन ये फार्मा स्टॉक्स हैं सुरक्षित

Pharma Stocks Fall: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने टैरिफ लगाने की धमकी दी तो फार्मा स्टॉक्स ढह गए। निफ्टी 50 पर टॉप-5 लूजर्स में तीन फार्मा स्टॉक्स रहे और निफ्टी फार्मा पर तो इंट्रा-डे में सभी शेयर रेड हो गए। निफ्टी फार्मा के शेयर 10 फीसदी तक टूट गए। जानिए कि कारों पर भी टैरिफ की धमकी के बावजूद फार्मा को अधिक झटका क्यों लगा और किन शेयरों पर इस धमकी का असर कम पड़ेगा?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 19, 2025 पर 12:50 PM
Pharma Stocks Fall: दवाईयों पर टैरिफ की धमकी पर 10% तक टूटे शेयर, लेकिन ये फार्मा स्टॉक्स हैं सुरक्षित
Pharma Stocks Fall: निफ्टी फार्मा के शेयर आज 10 फीसदी तक टूट गए। इसकी वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हैं जिन्होंने अमेरिका में ऑटो, फार्मा और चिप के आयात पर 1 अप्रैल 2025 से टैरिफ लगाने का प्रस्ताव रखा है।

Pharma Stocks Fall: घरेलू मार्केट में आज हरियाली तो है लेकिन फार्मा शेयरों की धड़ाधड़ बिकवाली हो रही है। निफ्टी फार्मा इंडेक्स के शेयर 10 फीसदी तक टूट गए हैं। इसकी वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हैं जिन्होंने अमेरिका में ऑटो, फार्मा और चिप के आयात पर 1 अप्रैल 2025 से टैरिफ लगाने का प्रस्ताव रखा है। इसके चलते फार्मा शेयर कांप गए और इंट्रा-डे में इसके सभी 20 स्टॉक्स एक बार लाल हो गए थे। सबसे अधिक गिरावट अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma) में आई जो इंट्रा-डे में करीब 10 फीसदी टूट गया। इसके अलावा जाइडस लाइफ (Zydus Life), लुपिन (Lupin) और डॉ रेड्डी में भी 5-5 फीसदी से अधिक गिरावट आई। निफ्टी 50 पर भी टॉप-5 लूजर्स में तीन फार्मा स्टॉक्स रहे।

टैरिफ से Auto Stocks से अधिक Pharma Stocks को झटका क्यों?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दवा, कार और चिप के आयात पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। ये शुल्क 2 अप्रैल से लगेंगे। ट्रंप ने कारों के भी आयात पर टैरिफ लगाने की धमकी दी है लेकिन इसके बावजूद ऑटो सेक्टर के स्टॉक्स को अधिक झटका नहीं लगा, जितना फार्मा सेक्टर को लगा। इसकी वजह ये है कि एसबीआई रिसर्च डेटा की रिपोर्ट के मुताबिक भारत से निर्यात में कार की हिस्सेदारी सिर्फ 0.2 फीसदी है लेकिन फार्मा सेक्टर का निर्यात 38 फीसदी से अधिक है। इसी वजह से टैरिफ की धमकी पर फार्मा सेक्टर को अधिक झटका लगा है।

किन फार्मा कंपनियों को लगेगा कम झटका?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें