Nifty Pharma Crashed: जेनेरिक ड्रग के निर्यात पर अमेरिकी टैरिफ की आशंका ने फार्मा सेक्टर के शेयरों में बिकवाली का दबाव बढ़ा दिया। इस पर ऐसा दबाव बना कि फार्मा शेयरों को ट्रैक करने वाला निफ्टी इंडेक्स निफ्टी फार्मा करीब 7 फीसदी टूट गया। ग्लैंड फार्मा (Gland Pharma), डिविस लैब (Divi’s Lab) और लौरस लैब्स (Laurus Labs) जैस शेयरों में भारी बिकवाली के चलते निफ्टी फार्मा 6.99 फीसदी टूटकर 19,121.10 पर आ गया। ग्लैंड फार्मा, डिविस लैब और लौरस लैब्स के शेयर 11 फीसदी के करीब फिसले हैं। यह तेज गिरावट इस बात को लेकर आई है कि अमेरिका विदेशी फार्मा कंपनियों से खरीदारी, विशेष रूप से जेनेरिक दवाओं पर भारी रेसिप्रोकल टैक्स लगा सकता है। निफ्टी फार्मा पर 20 कंपनियां हैं और कोई भी ग्रीन नहीं है।