Get App

Nifty-Sensex मे करीब 3% की गिरावट, वो अहम वजहें जो बाजार को खींच रही हैं पीछे

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 24, 2022 पर 11:40 AM
Nifty-Sensex मे करीब 3% की गिरावट, वो अहम वजहें जो बाजार को खींच रही हैं पीछे
आज बाजार में दिग्गजों की तुलना में छोटे-मझोले शेयरों में ज्यादा बिकवाली आती दिखी है। निफ्टी मिडकैप और स्म़ॉलकैप इंडेक्स 2.6 फीसदी और 2.9 फीसदी टूट गए हैं

24 फरवरी यानी आज रूसियन प्रेसिडेंट ब्लादीमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने पूर्वी यूक्रेन में मिलिट्री ऑपरेशन का एलान कर दिया। इसके बाद भारतीय बाजार मार्च 2020 के बाद दूसरी बार भारी गिरावट के दौर में चले गए। जनवरी में दिखी हल्की रिकवरी के बाद सेंसेक्स-निफ्टी अपने हाल के हाई से 10 फीसदी से ज्यादा टूट चुके हैं। मध्य दिसंबर के से ये दोनों इंडेक्स अपने लोएस्ट लेवल के आसपास नजर रहे हैं।

बता दें कि रूशियन प्रेसिडेंट Vladimir Putin ने आज जारी अपने एक टेलीविजन संदेश में पूर्वी यूक्रेन में मिलिट्री ऑपरेशन का एलान किया है। बता दें कि अभी 1 दिन पहले ही रूस ने ईस्टर्न यूक्रेन के 2 अलग -अलग इलाकों को स्वतंत्र देश के रूप में मान्यता दी थी। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज वीके विजय कुमार का कहना है कि यूक्रेन संकट में लगातार आ रही गंभीरता के कारण ग्लोबल स्ट़ॉक मार्केट करेक्शन में मूड में आ गए हैं। निवेशकों को कोई बड़ा निवेश निर्णय लेने से पहले वेट एंड वॉच के मोड में रहना चाहिए और स्थितियों के साफ होने का इंतजार करना चाहिए।

फिलहाल 11.03 बजे के आसपास सेंसेक्स 1649.31 अंक यानी 2.88 फीसदी की गिरावट के साथ 55,582.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 490.15 अंक यानी 2.87 फीसदी गिरकर 16,573.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

आइए हम उन कारणों पर नजर डालें जो बाजार में इस गिरावट की वजह बने हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें