घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स आज नई ऊंचाई पर पहुंचकर बंद हुए हैं। मार्केट को आज आईटी शेयरों में तेजी से तगड़ा सपोर्ट मिला और इनके शेयरों में दिसंबर 2023 तिमाही के अनुमान से बेहतर नतीजे के चलते आई। BSE Sensex आज पहली बार 73 हजार और Nifty50 पहली बार 22 हजार के पार बंद हुआ है। कारोबारी दिन की समाप्ति पर सेंसेक्स 1.05 फीसदी की मजबूती के साथ 73327.94 और निफ्टी 0.93 फीसदी की बढ़त के साथ 22097.45 पर है। अब आगे की बात करें तो एनालिस्ट्स का मानना है कि निफ्टी अगले कुछ कारोबारी सत्रों में 22300 पर पहुंच सकता है।
Nifty पर एक्सपर्ट्स का क्या है रुझान
ब्रोकरेज ICICI सिक्योरिटीज के एनालिस्ट्स का कहना है कि आने वाले हफ्तों में निफ्टी 22300 के लेवल की तरफ बढ़ सकता है। हालांकि ब्रोकरेज ने वोलैटिलिटी को लेकर चेताया भी है लेकिन यह भी कहा कि इसे निगेटिव रूप में नहीं लेना चाहिए। ब्रोकरेज ने निवेशकों को बेहतर क्वालिटी वाले शेयरों का पोर्टफोलियो तैयार करने को कहा है। एक और ब्रोकरेज प्रभुदास लीलाधर की वाइस प्रेसिडेंट (टेक्निकल रिसर्च) वैशाली पारेख का भी मानना है कि निफ्टी 22300 की तरफ बढ़ रहा है और फ्रंटलाइन स्टॉक्स की इस तेजी में बड़ी भागीदारी रहेगी।
Bank Nifty और Nifty IT की क्या है हालत
घरेलू इक्विटी मार्केट इंडेक्स आज रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंदं हुए हैं। अब सेक्टरवाइज बात करें तो दिसंबर तिमाही में कंपनियों के अनुमान से बेहतर नतीजे पर निफ्टी आईटी इंडेक्स का परफॉरमेंस सबसे बेहतर रहा। हालांकि अहम सवाल ये है कि क्या इसकी तेजी कायम रहेगी? इस पर इनवेस्टमास्टर सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड जय पटेल का कहना है कि निफ्टी आईटी ने तीन-चार हफ्ते के कंसालिडेशन फेज को ब्रेक कर दिया है और अब नियर टर्म में यह कंपनियों के शानदार नतीजे के दम पर 1 प्वाइंट और चढ़ेगा। अब बैंक निफ्टी की बात करें तो पिछले हफ्ते कंसालिडेशन के बाद अब इसमें हलचल दिख रही है। वैशाली पारेख के मुताबिक 48400 के पार जाने पर इसमें अच्छी तेजी दिख सकती है और यह 49800 तक पहुंच सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।