Nifty Strategy for Today: निफ्टी- बैंक निफ्टी पर आज इन लेवल्स पर रखें नजर, मुनाफा बांधने में होगी आसानी

Nifty Strategy for Today: वीरेंद्र कुमार ने कहा कि बैंक निफ्टी में 57000-56500 पर सबसे ज्यादा पुट राइटर्स, राइजिंग-20DEMA बेस-1 पर पहुंचा। किसी भी तरह अगर बेस-1 मिले तो लॉन्ग रहें और गिरावट में खरीदारी करें। 57400-500-588 रजिस्टेंस जोन, ऊपर 57799, फिर 58024-58107 संभव है

अपडेटेड Jun 27, 2025 पर 8:33 AM
Story continues below Advertisement
कल अच्छा स्विंग मिला, रजिस्टेंस-1 पार किया और रजिस्टेंस-2 हासिल हुआ।

Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 25669-25709 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25766-25789/25848 पर है। वहीं पहला बेस 25466-25513 पर है जबकि बड़ा बेस 25358-25409 पर है।

वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि कल 242890-319 पार करने के बाद ऊपर के सभी लक्ष्य हासिल हुआ और भी चला। FIIs की कैश में खरीदारी, इंडेक्स शॉर्ट कवरिंग से मोमेंटम, नेट शॉर्ट्स 34967 पर रहा। निफ्टी में 80% का मजबूत रोलओवर रहा, 149 लाख OI से बढ़कर 162 लाख OI पर पहुंचा।

उन्होंने आगे कहा कि 25500-400-300 पर मजबूत वीकली पुट राइटिंग देखने को मिली जबकि बेस-25200 पर है। 25700-800 पर कॉल राइटिंग, 25800-26000 पर सबसे ज्यादा कॉल राइटिंग देखने को मिली। लॉन्ग बने रहें, गिरावट में खरीदें, डे ट्रेडर के लिए बेस-1 अहम, 25709 पर बाधा है।


बैंक निफ्टी पर राय 

वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 57588-57799 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 58024-58107/58239 पर है। वहीं पहला बेस 56554-56810 पर है जबकि बड़ा बेस 56146-55456 पर है।

कल अच्छा स्विंग मिला, रजिस्टेंस-1 पार किया और रजिस्टेंस-2 हासिल हुआ। पिछले महीने के मुकाबले बैंक निफ्टी में रोलओवर फ्लैट रहा। सभी प्राइवेट बैंक- एक्सिस बैंक, HDFC बैंक, ICICI बैंक में ब्रेकआउट मिला। कल 57000 मेगा कॉल राइटर्स का जोन पार हुआ, अब यह पुट राइटर्स जोन पर पहुंचा।

इस बीच 57000-56500 पर सबसे ज्यादा पुट राइटर्स, राइजिंग-20DEMA बेस-1 पर पहुंचा। किसी भी तरह अगर बेस-1 मिले तो लॉन्ग रहें और गिरावट में खरीदारी करें। 57400-500-588 रजिस्टेंस जोन, ऊपर 57799, फिर 58024-58107 संभव है।

Stock Market Live Update: गिफ्ट निफ्टी दे रहा संकेत, मजबूत हो सकती है भारतीय बाजार की शुरुआत

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।