Get App

Nifty Strategy for Today: निफ्टी बैंक के मुकाबले निफ्टी का ट्रेड सेटअप बेहतर, जानिए किन लेवल्स पर होगा मुनाफा

23831 से 24200 के बीच एवरेजेज का जमावड़ा रहा। अब हम 200DEMA के नीचे, 23444 पर 50 WEMA पर है। इस volatility में एक तरफ का नजरिया बनाना मु्श्किल लेकिन 23831 के नीचे बेचें। 23831 के ऊपर ही शॉर्ट कवरिंग, पुलबैक के बारे में सोचें। पहले बेस से पुलबैक मिल सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 07, 2025 पर 8:39 AM
Nifty Strategy for Today: निफ्टी बैंक के मुकाबले निफ्टी का ट्रेड सेटअप बेहतर, जानिए किन लेवल्स पर होगा मुनाफा
वीरेंद्र कुमार ने कहा कि Sell on Rise की रणनीति बनाएं, पहले और दूसरे बेस का लक्ष्य है। 50540 के ऊपर टिके तो 50835-51130 (10 DEMA) तक का पुलबैक संभव है।

Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 23831-23910 (10 DEMA) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 23976-24064 पर है। वहीं पहला बेस 23442-23535 पर है जबकि बड़ा बेस 23259-23350 पर है।

वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि कल साफ कहा था 23931 के नीचे 23756 तक बुरी तरह गिरेंगे। कल देश में MHPV केस के केस मिलने की खबर से बाजार में तेज गिरावट आई। संस्थागत निवेशकों के आंकड़े भी निगेटिव लेकिन panic के चलते कल गिरावट रही। 23700-23800-23900-24000 पर भारी कॉल राइटिंग देखने को मिली।

23831 से 24200 के बीच एवरेजेज का जमावड़ा रहा। अब हम 200DEMA के नीचे, 23444 पर 50 WEMA पर है। इस volatility में एक तरफ का नजरिया बनाना मु्श्किल लेकिन 23831 के नीचे बेचें। 23831 के ऊपर ही शॉर्ट कवरिंग, पुलबैक के बारे में सोचें। पहले बेस से पुलबैक मिल सकता है। पहले बेस पर शॉर्ट ट्रेड को चेक करें, टूटा तो 23259 तक फिसल सकते हैं।

निफ्टी बैंक पर रणनीति

सब समाचार

+ और भी पढ़ें