Get App

Nifty Strategy for Today: इंडेक्स पर आज की रणनीति के लिए इन लेवल्स पर दें ध्यान, मिलेगा मुनाफा

कल पहले बेस तक फिसला, पूरे दिन दबाव में था। 56000 पर कॉल राइटर्स का कब्जा, 55000-55500 पर भारी पुट राइटिंग देखने को मिला। बिकवाली के दबाव के देखते हुए दूसरे बेस तक फिसलने की संभावना है । सतर्क रहें, पुट राइटर्स पर नजर रखें

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 20, 2025 पर 9:09 AM
Nifty Strategy for Today:  इंडेक्स पर आज की रणनीति के लिए इन लेवल्स पर दें ध्यान, मिलेगा मुनाफा
वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 55829-56068 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 56325/56403-56534 पर है।

Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 24872-24923 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 24973-25020/25073 पर है। वहीं पहला बेस 24688-24743 पर है जबकि बड़ा बेस 24531/24577-24630 पर है।

वीरेंद्र कुमार ने कहा कि कल भी दायरे में कारोबार हुआ लेकिन स्टॉक फ्यूचर्स में दबाव रहा। FIIs की कैश में खरीदारी जारी, इंडेक्स खरीदा, नेट शॉर्ट घटकर 96000 पर आए। ऊपरी स्तरों पर बिकवाली, 24750 पर हल्की खरीदारी, लेकिन पिछले निचले स्तरों से काफी दूर है।

उन्होंने कहा कि निफ्टी ऊपर से फिसल जरूर रहा है लेकिन टूट नहीं रहा। 24800-25000 पर भारी कॉल राइटिंग देखने को मिला। 24500-24700-24800 पर पुट राइटर्स का कब्जा है। पहले बेस और रजिस्टेंस के बीच ट्रेड करें, इससे ज्यादा अभी कुछ नहीं है। 24872-24923 के ऊपर ही 24973-25020-25073 जोन का रास्ता खुलेगा। 24688-24743 के नीचे फिसले तो दूसरे बेस का रास्ता खुलेगा।

निफ्टी बैंक पर रणनीति

सब समाचार

+ और भी पढ़ें