Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 24477-24532 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 24588-24629/24677
Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 24477-24532 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 24588-24629/24677
पर है। वहीं पहला बेस 24178-24232 पर है जबकि बड़ा बेस 24000/24040-24131 पर है।
वीरेंद्र कुमार ने कहा कि कल दिन का हाई रजिस्टेंस-2 (24378-441) रहा। सिर्फ बेस-1 पर गिरावट में खरीदारी कारगर रही। FIIs की तरफ से कैश में मजबूत खरीदारी, इंडेक्स भी खरीदा, शार्ट्स भी कवर किया। आज एक्सपायरी का दिन, 23400-23500-23600 पर कॉल राइटर्स का जमावड़ा रहा। 24000-24100-24200 पर पुट राइटर्स जमें, 24477-24532 और 24178-24131 के बीच ट्रेड जोन है।
उन्होंने आगे कहा कि शेयर मोमेंटम में थोड़ा बदलाव हुआ। BANKS/NBFCs से IT/FMCG/PHARMA की तरफ शिफ्ट हुआ। कल अमेरिकी बाजार में तेजी रही, बाजार को सपोर्ट मुमकिन है। पोजिशनल स्टॉपलॉस 24131-24040 पर लगाए। अगर 24532 पार कर गया तो शॉर्ट कवरिंग स्विंग में ऊपर 24588-620-677 भी दिख सकता है। पहलगाम अटैक के चलते किसी तरह के सरकारी एक्शन से 24000-24040 टूटा तो बाहर निकलें।
बैंक निफ्टी पर रणनीति
वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 55856-56087 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 56323-56489/56563 पर है। वहीं पहला बेस 54931-55231 पर है जबकि बड़ा बेस 54640-54777 पर है।
उन्होंने आगे कहा कि कल बाजार का मोमेंटम BANKS/NBFCs से IT/PHARMA/FMCG की ओर शिफ्ट हुआ। बैंक निफ्टी में ज्यादा चल चुका है इसलिए थोड़ा कंसोलिडेशन भी जरूरी है। 55000 पर पुट राइटर्स जमें, 56000 पर कॉल राइटर्स हावी हुआ। गिरावट में खरीदारी करना बेहतर, या फिर स्पष्टता आने तक इंतजार करें।
उन्होंने आगे कहा कि बेस-1 की तरफ गिरावट में खरीदें और रजिस्टेंस-1 के करीब EXIT जोन है। 56087 के ऊपर ही बड़ा ब्रेकआउट और बड़ी गिरावट 54931 के नीचे है। पहलगाव अटैक पर सरकारी एक्शन के चलते 54931/777 टूटा तो बाहर निकलें।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।