Get App

Nifty Strategy Today: गिरावट पर खरीदें और ऊपरी स्तरों से बेचें की रणनीति आज बाजार में बनाएंगी पैसा

वीरेंद्र कुमार ने कहा कि बैंक निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 50833-50910/51044 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 50164 (100 DEMA)-51253 (20 DEMA) पर है। वहीं पहला बेस 50450-50333 के लेवल पर है जबकि बड़ा बेस 50148-51000/49908(100 DEMA) पर है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 21, 2024 पर 8:01 AM
Nifty Strategy Today: गिरावट पर खरीदें और ऊपरी स्तरों से बेचें की रणनीति आज बाजार में बनाएंगी पैसा
वीरेंद्र ने आगे कहा कि निफ्टी 200 DEMA पर बंद हुआ। वीकली, मंथली 23400-23500 पुट में भारी राइटिंग देखने को मिली।

Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा कि 23619 के बाद अच्छा स्विंग मिला है और निफ्टी 23783 का लेवल हासिल हुआ। हालांकि मंगलवार को बाजार की क्लोजिंग अच्छी नहीं हुई। रूस-यूक्रेन घटना का असर बाजार पर पड़ा। लेकिन F&O में FIIs के आंकड़े अच्छे है। इंडेक्स फ्यूचर्स में 24,000 कॉन्ट्रैक्ट जुड़े है जबकि 45,000 स्टॉक फ्यूचर्स शॉर्ट काटे है।

वीरेंद्र ने आगे कहा कि निफ्टी 200 DEMA पर बंद हुआ। वीकली, मंथली 23400-23500 पुट में भारी राइटिंग देखने को मिली। 23700-23800 में कॉल राइटिंग देखने को मिली और 23818 पर 10 DEMA के पास नजर आ रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस23610-23674 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 23734-23778/23818 पर है। वहीं पहला बेस 23459-23390

पर है जबकि बड़ा बेस23334-23290/23233 (50 WEMA)पर है। ऐसे में पहले रजिस्टेंस 23610-23674 से पहले बेस 23459-23390 के बीच ट्रेड जोन नजर आ रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें