Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा कि 23619 के बाद अच्छा स्विंग मिला है और निफ्टी 23783 का लेवल हासिल हुआ। हालांकि मंगलवार को बाजार की क्लोजिंग अच्छी नहीं हुई। रूस-यूक्रेन घटना का असर बाजार पर पड़ा। लेकिन F&O में FIIs के आंकड़े अच्छे है। इंडेक्स फ्यूचर्स में 24,000 कॉन्ट्रैक्ट जुड़े है जबकि 45,000 स्टॉक फ्यूचर्स शॉर्ट काटे है।