स्टॉक मार्केट ने हफ्ते के पहले ही दिन (11 सितंबर) वह कीर्तिमान हासिल कर लिया, जिसका इंतजार पिछले कई हफ्तों से था। इंडियन स्टॉक मार्केट के इतिहास में Nifty पहली बार 20,000 पर पहुंच गया। इससे निवेशक बहुत खुश हैं, क्योंकि अगस्त में बाजार में आई गिरावट ने उन्हें डरा दिया था। उन्हें लगता था निफ्टी इस साल 20 जुलाई को 19,991 के अपने ऑल-टाइम हाई को जल्द तोड़ नहीं पाएगा। लेकिन, पिछले हफ्ते आई तेजी की बदौलत निफ्टी ने उम्मीद से पहले यह उपलब्धि हासिल कर ली। लेकिन, इस तेजी और निफ्टी के इस कीर्तिमान का रिटेल निवेशकों के लिए क्या मतलब है? मनीकंट्रोल ने यह सवाल मार्केट एक्सपर्ट्स से पूछा।
