Get App

Nifty 20,000 पर पहुंचा, जानिए बाजार को लेकर अब आपकी क्या स्ट्रेटेजी होनी चाहिए?

इंडियन स्टॉक मार्केट के इतिहास में Nifty पहली बार 20,000 पर पहुंच गया। इससे निवेशक बहुत खुश हैं, क्योंकि अगस्त में बाजार में आई गिरावट ने उन्हें डरा दिया था। उन्हें लगता था निफ्टी इस साल 20 जुलाई को 19,991 के अपने ऑल-टाइम हाई को जल्द तोड़ नहीं पाएगा। लेकिन, पिछले हफ्ते आई तेजी की बदौलत निफ्टी ने उम्मीद से पहले यह उपलब्धि हासिल कर ली

Rakesh Ranjanअपडेटेड Sep 11, 2023 पर 6:16 PM
Nifty 20,000 पर पहुंचा, जानिए बाजार को लेकर अब आपकी क्या स्ट्रेटेजी होनी चाहिए?
एक्सपर्ट्स का कहना है कि निफ्टी 50 का ऑल टाइम हाई पहुंच जाना पूरे मार्केट के लिए खुशी की खबर है। लेकिन, रिटेल निवेशकों के लिए यह सावधानी बरतने का वक्त है। इसकी वजह यह है कि जिस तरह की तेजी छोटे-बड़े शेयरों में दिख रही है, उससे उनकी कीमतें बहुत बढ़ गई हैं।

स्टॉक मार्केट ने हफ्ते के पहले ही दिन (11 सितंबर) वह कीर्तिमान हासिल कर लिया, जिसका इंतजार पिछले कई हफ्तों से था। इंडियन स्टॉक मार्केट के इतिहास में Nifty पहली बार 20,000 पर पहुंच गया। इससे निवेशक बहुत खुश हैं, क्योंकि अगस्त में बाजार में आई गिरावट ने उन्हें डरा दिया था। उन्हें लगता था निफ्टी इस साल 20 जुलाई को 19,991 के अपने ऑल-टाइम हाई को जल्द तोड़ नहीं पाएगा। लेकिन, पिछले हफ्ते आई तेजी की बदौलत निफ्टी ने उम्मीद से पहले यह उपलब्धि हासिल कर ली। लेकिन, इस तेजी और निफ्टी के इस कीर्तिमान का रिटेल निवेशकों के लिए क्या मतलब है? मनीकंट्रोल ने यह सवाल मार्केट एक्सपर्ट्स से पूछा।

सावधानी बरतने का वक्त

एक्सपर्ट्स का कहना है कि निफ्टी 50 का ऑल टाइम हाई पहुंच जाना पूरे मार्केट के लिए खुशी की खबर है। लेकिन, रिटेल निवेशकों के लिए यह सावधानी बरतने का वक्त है। इसकी वजह यह है कि जिस तरह की तेजी छोटे-बड़े शेयरों में दिख रही है, उससे उनकी कीमतें बहुत बढ़ गई हैं। खासकर मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों की कीमतें पिछले 4-5 महीनों में बहुत बढ़ी हैं। इससे उनकी वैल्यूएशन बहुत हाई हो गई है। हाई वैल्यूएशन पर शेयरों में निवेश का असर इनवेस्टर्स के रिटर्न पर पड़ सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें