Nifty Trade Setup: सोमवार को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, क्या ट्रेडर्स को मिलेगा कमाई का मौका?

Nifty Technical View: दो दिन की गिरावट के बाद शुक्रवार को निफ्टी में रिकवरी दिखी थी, लेकिन क्या ये टिकेगी? सोमवार को कौन-से लेवल्स ट्रेडर्स के लिए अहम रहेंगे और किन संकेतों पर नजर रखनी चाहिए, जानिए एक्सपर्ट से।

अपडेटेड Jul 06, 2025 पर 6:35 PM
Story continues below Advertisement
निफ्टी ऑटो और मेटल को छोड़कर सभी प्रमुख इंडेक्स शुक्रवार को हरे निशान में बंद हुए थे।

Nifty Technical View: भारतीय शेयर बाजार ने दो दिन की कमजोरी के बाद शुक्रवार को मजबूत वापसी की थी। बेंचमार्क निफ्टी 50 इंडेक्स ने इंट्राडे लो से तेजी से उबरते हुए सत्र के अंत में दिन के उच्चतम स्तर के करीब 25,461 पर क्लोजिंग दी। साप्ताहिक आधार पर निफ्टी में 0.69% की गिरावट दर्ज की गई।

सोमवार, 7 जुलाई को निफ्टी का मिजाज कैसा रहेगा, कौन-कौन से लेवल्स अहम रहेंगे, इसे एक्सपर्ट से समझेंगे। लेकिन, उससे पहले जान लेते हैं कि शुक्रवार को बाजार में क्या खास हुआ था और सोमवार को बाजार की नजर किन फैक्टर पर रहेगी।

लार्जकैप शेयरों में मिली बढ़त


बजाज फाइनेंस, डॉ. रेड्डीज और इंफोसिस जैसे प्रमुख शेयरों ने रिकवरी को लीड किया और निफ्टी को सहारा दिया। वहीं, ट्रेंट, टाटा स्टील और आइशर मोटर्स में बिकवाली का दबाव देखने को मिला।

निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी सत्र की शुरुआत में गिरावट रही, लेकिन दिन के दूसरे हिस्से में रिकवरी के चलते दोनों सूचकांक लगभग फ्लैट बंद हुए थे।

सेक्टोरल ट्रेंड और फंड फ्लो

सेक्टोरल फ्रंट पर निफ्टी ऑटो और मेटल को छोड़कर सभी प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। ऑयल एंड गैस, रियल्टी, फार्मा और आईटी सेक्टर में सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिली।

हालांकि, फंड फ्लो के मोर्चे पर शुक्रवार को घरेलू (DII) और विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) दोनों ही कैश मार्केट में शुद्ध विक्रेता (net sellers) रहे।

बाजार की नजर अब ग्लोबल इवेंट्स पर

आगे निवेशकों की नजर 9 जुलाई को दो अहम वैश्विक घटनाओं पर होगी- अमेरिका की ट्रेड डेडलाइन और फेडरल रिजर्व की FOMC बैठक के मिनट्स। इनका असर वैश्विक बाजार धारणा पर पड़ सकता है।

निफ्टी के लए सपोर्ट और रेसिस्टेंस लेवल

HDFC सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी के मुताबिक, निफ्टी ने वीकली चार्ट पर निगेटिव कैंडल बनाई है। इससे यह संकेत मिलता है कि इंडेक्स अब एक महत्वपूर्ण सपोर्ट जोन पर है, जहां पहले का रेसिस्टेंस अब सपोर्ट में बदल सकता है। उन्होंने अगला अपसाइड टारगेट 25,700 और दो हफ्तों में 26,200 बताया है, जबकि 25,300 को अहम सपोर्ट माना है।

वहीं, LPK सिक्योरिटीज के रूपक डे ने भी 25,300 को महत्वपूर्ण सपोर्ट बताया। उनका कहना है कि जब तक इंडेक्स इसके ऊपर ट्रेड करता है, तब तक तेजी बनी रह सकती है। ऊपर की ओर 25,800–26,100 का टारगेट और 25,500 पर रेसिस्टेंस देखा जा रहा है।

HDFC सिक्योरिटीज के नंदीश शाह ने कहा कि निफ्टी ने डेली चार्ट पर बुलिश 'हैमर' कैंडल बनाया है। यह संकेत देता है कि हालिया करेक्शन थम सकता है और अपट्रेंड दोबारा शुरू हो सकता है। उनके अनुसार, शुक्रवार का लो यानी 25,331 अब मजबूत सपोर्ट के रूप में काम करेगा। वहीं, 25,600–25,670 का दायरा निकटवर्ती रेसिस्टेंस जोन रहेगा।

यह भी पढ़ें : Stocks to Watch: कारोबारी हफ्ते के पहले दिन फोकस में रहेंगे 17 स्टॉक, दिख सकती है बड़ी हलचल

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Suneel Kumar

Suneel Kumar

First Published: Jul 06, 2025 6:35 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।